छात्रों ने किया नासा का भ्रमण

माउंट लिटरा जी स्कूल के विद्यार्थियों ने नासा का भ्रमण कर वहां के साइंसटिस्टों से जानकारी हासिल करके अपने ज्ञान में बढ़ो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 03:36 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 03:36 PM (IST)
छात्रों ने किया नासा का भ्रमण
छात्रों ने किया नासा का भ्रमण

संवाद सहयोगी, मोगा : माउंट लिटरा जी स्कूल के विद्यार्थियों ने नासा का भ्रमण कर वहां के साइंसटिस्टों से जानकारी हासिल करके अपने ज्ञान में बढ़ोत्तरी की। स्कूल के डायरेक्टर अनुज गुप्ता ने बताया कि गत दिवस स्कूल ¨प्रसिपल निर्मल धारी के नेतृत्व में गए विद्यार्थियों ने नासा का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि एक वर्ष में दूसरा शैक्षणिक टूर लगाकर स्कूल ने अपने आप में एक मिसाल कायम कर दी है। इसके चलते माउंट लिटरा जी स्कूल मोगा के विद्यार्थियों ने नासा में पहुंचकर वहां भारत का तथा माउंट लिटरा जी स्कूल मोगा का झंडा लहराकर भारत का नाम ऊंचा किया है। उन्होंने कहा कि माउंट लिटरा जी स्कूल के विद्यार्थियों ने डिजनीलैंड, यूनिवर्सल स्टूडियो आदि बारे जानकारी हासिल की। डायरेक्टर अनुज गुप्ता ने बताया कि नवंबर महीने में माउंट लिटरा जी स्कूल के विद्यार्थी कनाडा के टोरंटो की एक यूनिर्वसिटी का दौरा करेंगे तथा 10 दिन वहां लगाकर वहां के माहौल बारे जानकारी हासिल की।

chat bot
आपका साथी