विकास में पिछड़ा शहर, पशुओं की समस्या गंभीर

विधानसभा अनुमान कमेटी के चेयरमैन गुरदयाल सिंह ने कहा कि शहर में कई समस्याएं हैं। उन्होंने कहा कि मोगा जहां विकास कार्य पिछड़ा है वहीं बेसहारा पशुओं की समस्या भी गंभीर है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jan 2020 10:46 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jan 2020 10:46 PM (IST)
विकास में पिछड़ा शहर, पशुओं की समस्या गंभीर
विकास में पिछड़ा शहर, पशुओं की समस्या गंभीर

संवाद सहयोगी, मोगा : विधानसभा अनुमान कमेटी के चेयरमैन गुरदयाल सिंह ने कहा कि शहर में कई समस्याएं हैं। उन्होंने कहा कि मोगा जहां विकास कार्य पिछड़ा है, वहीं बेसहारा पशुओं की समस्या भी गंभीर है। उन्होंने कहा कि सड़कों पर घूमने वाले गोवंश को लेकर कमेटी के साथ विशेष बैठक की है, जिसको आने वाले दिनों में हल कर लिया जाएगा

कमेटी के चेयरमैन गुरदयाल सिंह शहर में चलने वाले विकास कार्यों का जायजा लेते हुए जब मोगा के गांधी रोड पर पहुंचे तो उन्होंने गांधी रोड पर 43 लाख रुपये की राशि से लगाई जा रही इंटरलॉकिग टाइलों के मैटीरियल की जांच की। इस दौरान इंटरलॉकिग टाइलों के नीचे प्रयोग किए गए मैटिरियल को नियमों के अनुरूप सही न पाए जाने की शंका जाहिर करते हुए सड़क की खुदवाई करवाई और नगर निगम के कमिश्नर के सामने ही अन्य अधिकारियों को चेताया। उन्होंने कहा कि सरकार के पैसों का सही ढंग से प्रयोग करके लोगों को सुविधाएं देना हम सब का पहला काम है।

chat bot
आपका साथी