माउंट लिटरा जी स्कूल में हेंडबॉल प्रतियोगिता शुरू

मोगा : गांव पुराने वाला स्थित माउंट लिटरा जी स्कूल में शुक्रवार को दो दिवसीय हेंडबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत की गई,

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 03:51 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 03:51 PM (IST)
माउंट लिटरा जी स्कूल में हेंडबॉल प्रतियोगिता शुरू
माउंट लिटरा जी स्कूल में हेंडबॉल प्रतियोगिता शुरू

संवाद सहयोगी, मोगा : गांव पुराने वाला स्थित माउंट लिटरा जी स्कूल में शुक्रवार को दो दिवसीय हेंडबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत की गई, जिसका शुभारंभ स्कूल के डायरेक्टर अनुज गुप्ता ने रीबन काटने उपरांत खिलाड़ियों से जान पहचान करके की। इस दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते अनुज गुप्ता ने कहा कि खेलें हमारे जीवन का अभिन्न अंग है, जिसे खेलने से हमारा शरीर तंदुरुस्त रहता है। उन्होंने खिलाड़ियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेने को प्रेरित किया। स्कूल प्रिंसीपल डा. निर्मल धारी ने बताया कि स्कूल में शुरू हुए हेंडबाल प्रतियोगिता में जिले की 15 स्कूलों की टीमें भाग ले रही है। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट का फाइनल नतीजा 16 नवंबर को घोषित किया जाएगा। उन्होंने खिलाड़ियों को खेलें खेल भावना से खेलने को प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी