राहगीरों को चाय पिला सर्दी से राहत दिला रहा रोटी बैंक

मोगा रोटी बैंक ने लोगो को सर्दी से राहत देने हेतु चाय की सेवा आरंभ की है। जो पिछले 30 दिनों से जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 11:13 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 11:13 PM (IST)
राहगीरों को चाय पिला सर्दी से राहत दिला रहा रोटी बैंक
राहगीरों को चाय पिला सर्दी से राहत दिला रहा रोटी बैंक

संवाद सहयोगी, मोगा : मोगा रोटी बैंक ने लोगो को सर्दी से राहत देने हेतु चाय की सेवा आरंभ की है। जो पिछले 30 दिनों से जारी है। रोजाना सुबह सदस्य घर से चाय बनाकर लाते हैं। सर्दी में घरों से अपने काम को जाने वालों को चाय पिलाई जाती है। मेन बाजार में राहगीरों को चाय की सेवा कर रहे प्रधान रवि गुप्ता ने कहा कि रोजाना सुबह पांच बजे चाय का भंडारा शुरू होता है जो सात बजे तक जारी रहता है। चाय पिलाने का उद्देश्य उन लोगों को राहत देना है जो सर्दी में घरों से जरूरी कामकाज के लिए निकलते हैं। उन्होंने कहा कि यह सेवा पिछले दो वर्षो से चल रही है। उन्होंने बताया कि चाय सेवा 10 नवंबर से आरंभ की गई थी जो ़फरवरी 2020 तक जारी रहेगी। संस्था द्वारा हर रविवार को भंडारा लगाकर लोगों को रोटी खिलाई जाती है। यह खाना मण्डल के सदस्य घर से बनाकर लाते हैं। इस अवसर पर रवि गुप्ता, सौरव मिगलानी, सन्नी कपूर, राहुल अग्रवाल, पवन गर्ग, आशीष चोपड़ा, सोनू, नितिन बांसल, विजय मनचंदा के अलावा अन्य हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी