माउंट लिटरा जी स्कूल के छात्र जाएंगे कनाडा

मोगा : माउंट लिटरा जी स्कूल के डायरेक्टर अनुज गुप्ता व प्रिंसिपल डॉ. निर्मल धारी ने बताया कि माउंट लिटरा जी स्कूल मोगा ने स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए कनाडा की कलेटन यूनिवर्सिटी से पिछले वर्ष समझौता किया था

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 03:46 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 03:46 PM (IST)
माउंट लिटरा जी स्कूल के छात्र जाएंगे कनाडा
माउंट लिटरा जी स्कूल के छात्र जाएंगे कनाडा

संवाद सहयोगी, मोगा : माउंट लिटरा जी स्कूल के डायरेक्टर अनुज गुप्ता व प्रिंसिपल डॉ. निर्मल धारी ने बताया कि माउंट लिटरा जी स्कूल मोगा ने स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए कनाडा की कलेटन यूनिवर्सिटी से पिछले वर्ष समझौता किया था तथा उसी के तहत कनाडा की एबेंसी ने माउंट लिटरा जी स्कूल के सारे बच्चों के वीजे मंजूर किए गए। उन्होंने बताया कि नौंवीं कक्षा के आशिक ¨सगला, 11वीं कक्षा के गुरप्रीत ¨सह, 12वीं कक्षा के बलजोहा ¨सह, 12वीं कक्षा के नमिश सहगल, आठवीं कक्षा के अनमोल ¨सह, 10वीं कक्षा के नवदीप ¨सह, 10वीं कक्षा के अमरप्रीत ¨सह, 10वीं कक्षा के गगनदीप ¨सह, 11वीं कक्षा के प्रदीप ¨सह, 11वीं कक्षा के किरणजोत कौर, आठवीं कक्षा के महिरोश, 12 वीं कक्षा के योगेश मल्होत्रा, 11 वीं कक्षा की सुखबीर कौर, नौंवीं कक्षा के गणशेर ¨सह व प्रिंसीपल डा. निर्मल धारी का वीजा लगा है। डायरेक्टर अनुज गुप्ता व प्रिंसीपल डॉ. निर्मल धारी ने बच्चों को बधाई दी । उन्होंने कहा कि वीजा लगने वाले बच्चे 22 नवंबर को कनाडा की यात्रा शुरू करके वहां के वैज्ञानिकों से अपने ज्ञान में बढ़ोत्तरी करेंगे।

chat bot
आपका साथी