मातृ भाषा पर लगाई प्रदर्शनी

मोगा माउंट लिटरा जी स्कूल में वीरवार को अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 05:09 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 06:26 PM (IST)
मातृ भाषा पर लगाई प्रदर्शनी
मातृ भाषा पर लगाई प्रदर्शनी

संवाद सहयोगी, मोगा : माउंट लिटरा जी स्कूल में वीरवार को अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस मनाया गया।

इस दौरान ¨प्रसिपल डॉ. निर्मल धारी ने कहा कि हर वर्ष 21 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि दुनियां में सात हजार से अधिक भाषाएं हैं, भारत में केवल 22 अधिकृत रूप से मान्यता प्राप्त भाषाएं हैं। इस दिवस को मनाने के लिए स्कूल में विशेष सभा का आयोजन किया गया। सभा की शुरूआत सर्बजीत कौर द्वारा 11 वीं एवं 12 वीं कक्षा की पंजाबी शिक्षक द्वारा सुनाई गई कविता से हुई। इस दौरान विद्यार्थियों ने पंजाबी भाषा पर एक पावर प्वाइंट प्रस्तुति भी दी। छात्रों ने पंजाबी सांस्कृतिक प्रदर्शनियों का भी प्रदर्शन किया। उन्होंने पंजाबी पहेलियों को भी पूछा। गतिविधि प्रभारी मनप्रीत कौर ने कहा कि पंजाबी हमारे गुरुओं की भाषा है और हम धन्य महसूस करते है कि हम पंजाब में पैदा हुए हैं। हमारा यह कर्तव्य है कि हम अपने बच्चों के महत्व को समझे। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी