बजरंग दल ने फूंका सरकार का पुतला

मोगा : स्थानीय शिव शक्ति मंदिर में बजरंग दल ¨हदुस्तान की ओर से भोलेनाथ के समक्ष भावनात्मक धरना 35वें दिन भी जारी रहा। धरने के बाद जीरा रोड बाइपास नजदीक दुन्नेके नहर पर बजरंग दल ¨हदुस्तान के लेबर सैल के प्रदेश प्रमुख वीरप्रताप के नेतृत्व में होशियारपुर पुलिस प्रशासन एवं पंजाब सरकार का पुतला फूंक प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 04:56 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 05:44 PM (IST)
बजरंग दल ने फूंका सरकार का पुतला
बजरंग दल ने फूंका सरकार का पुतला

संवाद सहयोगी, मोगा : स्थानीय शिव शक्ति मंदिर में बजरंग दल ¨हदुस्तान की ओर से भोलेनाथ के समक्ष भावनात्मक धरना 35वें दिन भी जारी रहा। धरने के बाद जीरा रोड बाइपास नजदीक दुन्नेके नहर पर बजरंग दल ¨हदुस्तान के लेबर सैल के प्रदेश प्रमुख वीरप्रताप के नेतृत्व में होशियारपुर पुलिस प्रशासन एवं पंजाब सरकार का पुतला फूंक प्रदर्शन किया गया।

इस मौके पंजाब सरकार के साथ साथ एसएसपी होशियारपुर विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई। इस मौके वीरप्रताप ने बताया के पिछले दिनों बजरंगदल ¨हदुस्तान की होशियारपुर इकाई द्वारा मंदिर में ओम नम: शिवाय का जाप रखा गया था, जिसे करने जा रहे भक्तों को होशियारपुर पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया था। हमने पहले ही चेतावनी दे दी थी कि जाप करने जा रहे कार्यकर्ताओं को रोकने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई हो, लेकिन प्रशासन ने चुप्पी बनाए रखी। पंजाब सरकार जानबुझकर ¨हदुओं को जाप से रोक रही है, जिसे बर्दाश्त नही किया जा सकता। वीर प्रताप ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक हमारे राष्ट्रीय प्रधान एवं उनकी धर्मपत्नी पर किए झूठे पर्चे रद ना किए गए और पूर्व एसएचओ चब्बेवाल पर बनती कार्रवाई न की गई तो आंदोलन को उग्र रूप दे दिया जाएगा। इस मौके पर महिला ¨वग की जिला प्रमुख डॉ. बल¨वदर कौर, दलजीत कौर, वीरप्रताप, सोनू कुमार, जस्सा, सोनू, धर¨मदर ¨सह, सनी वर्मा, मुख्तयार ¨सह, प्रेम कुमार, नवीन कुमार, बल¨जदर ¨सह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी