राष्ट्रीय सर्वेक्षण में अव्वल रहे पंजाब का पोस्टर विधायक ने किया रिलीज

। शिक्षा के क्षेत्र में नई बुलंदियों को छूने वाले पंजाब राज्य ने समूचे भारत में पहला स्थान हासिल कर नया इतिहास कायम किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Jul 2021 04:20 PM (IST) Updated:Thu, 01 Jul 2021 04:20 PM (IST)
राष्ट्रीय सर्वेक्षण में अव्वल रहे पंजाब 
का पोस्टर विधायक ने किया रिलीज
राष्ट्रीय सर्वेक्षण में अव्वल रहे पंजाब का पोस्टर विधायक ने किया रिलीज

संवाद सहयोगी,मोगा

शिक्षा के क्षेत्र में नई बुलंदियों को छूने वाले पंजाब राज्य ने समूचे भारत में पहला स्थान हासिल कर नया इतिहास कायम किया है। शिक्षा विभाग ने इस शानदार प्राप्ति का श्रेय स्कूल प्रमुखों व अध्यापकों को देते विद्यार्थियों के अभिभावकों द्वारा अध्यापकों को सम्मानित कर नई पहल शुरू करने का फैसला किया है।

मोगा में समाजसेवी नवीन सिगला की अगुआई में नई उड़ान सोशल एंड वेल्फेयर सोसायटी द्वारा सर्वेक्षण में पंजाब के अव्वल रहने की खुशी में पोस्टर जारी करने हेतु विशेष समागम करवाया गया। इसमें विधायक डा. हरजोत कमल बतौर मुख्यतिथि पहुंचे। इस मौके पर सीरा चक्कर, जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी सुशील नाथ, जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री वरिदरपाल सिंह, आसीटी कोआर्डिनेटर दिलबाग सिंह, एमआइएस जैवल जैन, मंजीत सिंह, मनीष कुमार बीएमटी, हर्ष गोयल, कुलविदर सिंह आदि मौजूद थे। विधायक डा. हरजोत कमल ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह, शिक्षा मंत्री विजय इन्द्र सिगला, शिक्षा विभाग के स्टाफ को बधाई देते हुए हलके के समूह पार्षद, सरपंचों, पंचायत सदस्यों से अपील की कि दो जुलाई को समूह पंजाबी अपने सरकारी स्कूल में जाकर प्रिसिपल व अध्यापकों को सम्मानित करें।

chat bot
आपका साथी