निजी 24 अस्पतालों समेत 353 स्थानों पर लारवा मिले

सिविल सर्जन मोगा डा. अरजीत कौर बाजवा के आदेशों पर इस सप्ताह दौरान सेहत कर्मी जांच की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 10:22 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 10:22 PM (IST)
निजी 24 अस्पतालों समेत 353 स्थानों पर लारवा मिले
निजी 24 अस्पतालों समेत 353 स्थानों पर लारवा मिले

संवाद सहयोगी, मोगा : सिविल सर्जन मोगा डा. अरजीत कौर बाजवा के आदेशों पर इस सप्ताह दौरान सेहत विभाग मोगा की टीमों द्वारा हेल्थ सुपरवाइजर महेंद्रपाल लूबा की अगुआई में डेंगू लार्वा ढूंढने के तहत 1860 स्थानों पर जांच की गई। जिसके तहत 45 प्राइवेट अस्पतालों, सात सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों, 98 दुकानों तथा 1710 घरों को शामिल किया गया है। इस दौरान टीमों को 24 प्राइवेट अस्पतालों समेत कुल 353 स्थानों पर डेंगू का लारवा बरामद हुआ। जिसको मौके पर नष्ट करवा दिया गया। जबकि 24 प्राइवेट अस्पतालों को लारवा वाले स्थानों की सफाई करवाने व भविष्य में लारवा मिलने पर एपीडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई करने संबंधी नोटिस जारी किया गया है। जिला एपीडीमोलोजिस्ट डा. मनीष अरोड़ा ने कहा कि गत दिवस फ्राइडे व ड्राई डे मुहिम के दौरान यह जांच की गई। उन्होंने लोगों को सेहत विभाग की टीमों को सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि सेहत विभाग की टीमों द्वारा इस सप्ताह दौरान प्राइवेट अस्पतालों की जांच की गई है, इसकी गंभीरता को समझते हुए प्राइवेट अस्पतालों के डाक्टरों द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। इस मौके पर हैल्थ सुपरवाइजर महेन्द्रपाल लूंबा ने लोगों से अपील की कि वह गत दिवस हुई बारिश कारण खुले आसमान के नीचे पड़े बर्तनों में बारिश का पानी भर जाता है, जिसमें लारवा बनना शुरू हो जाता है, इसलिए अपने घरों की छतों, खाली प्लाटों आदि की जांच करके खड़े हुए पानी को गिरा देनवा चाहिए। उन्होंने कहा कि सेहत विभाग द्वारा डेंगू लारवे की बरामदगी संबंधी म्यूनिसिपल कार्पोरेशन को जानकारी भेजी जा रही है तथा आने वाले दिनों में लारवा मिलने पर भारी जुर्माना भी पड़ सकता है तथा इसलिए सभी को सावधानी रखने की जरूरत है। इस मौके पर वपिरंदर सिंह, सर्बजीत सिंह समेत 12 ब्रीड चैकर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी