बच्चों को शिक्षा क्षेत्र में हो रहे परिवर्तनों की जानकारी दी जाएगी

आईएसएफ कालेज आफ फार्मेसी में फार्मेसी कौंसिल आफ इंडिया के द्वारा अनमोदित तीन दिवसीय कंटीन्यू एजुकेशन प्रोग्राम का ब्रा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 04:28 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 04:28 PM (IST)
बच्चों को शिक्षा क्षेत्र में हो रहे परिवर्तनों की जानकारी दी जाएगी
बच्चों को शिक्षा क्षेत्र में हो रहे परिवर्तनों की जानकारी दी जाएगी

आइएसएफ कॉलेज ऑफ फार्मेसी में कंटीन्यू एजुकेशन प्रोग्राम का ब्राउचर रिलीज संवाद सहयोगी,मोगा

आइएसएफ कॉलेज ऑफ फार्मेसी में फार्मेसी कौंसिल ऑफ इंडिया कती ओर से अनमोदित तीन दिवसीय कंटीन्यू एजुकेशन प्रोग्राम के ब्राउचर का विमोचन किया गया। संस्था के डायरेक्टर डॉ. जीडी गुप्ता ने बताया कि फार्मेसी कौंसिल ऑफ इंडिया द्वारा फार्मेसी के व्याख्याताओं की तकनीकी शिक्षा एवं रिसर्च में उत्थान के लिए यह कदम उठाया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि अनुभवी एवं शिक्षाविद व वैज्ञानिकों द्वारा नई तकनीकी एवं शिक्षा क्षेत्र में हो रहे परिवर्तनों की जानकारी मुहैया करवाई जाए, ताकि बच्चों को और अच्छी शिक्षा व रिसर्च कार्य से जोड़ा जा सकें। यह प्रोग्राम 20 दिसंबर से प्रारंभ होकर 22 दिसंबर तक चलेगा। इसमें सात राज्यों के लगभग 40 व्याख्याता भाग ले रहे हैं। इसमें कई जानी व मानी फार्मेसी की हस्तियां व्याख्यान देंगी एवं प्रायोगिक ज्ञान की भी ट्रे¨नग दी जाएगी। बाहर से आने वाले सभी टीचर को आने-जाने, रहने, खाना एवं अन्य सुविधाएं फार्मेसी कौंसिल द्वारा प्राप्त अनुदान से किया जाएगा।

इस मौके पर डॉ. ओपी कटारे प्रोफेसर एवं डायरेक्टर रिसर्च फार्मेसी विभाग पंजाब यूनिर्वसिटी चंडीगढ़, डॉ. रंजू बांसल प्रोफेसर पंजाब यूनिर्वसिटी चंडीगढ़, आइएसएफसीपी के चेयरमैन प्रवीण गर्ग, डायरेक्टर डॉ. जीडी गुप्ता, कोआडीनेटर प्रो. अमित कुमार शमर, डेजी अरोड़ा, विभाग अध्यक्ष डॉ. गौतम रथ, डॉ. पुनीकोटि, डॉ. विक्रमदीप मोंगा, डॉ. अनूप, डॉ. सुखबीर कौर, डॉ. वीर विक्रम एवं समूह अन्य अतिथियों ने विमोचन किया।

chat bot
आपका साथी