नशे के लिए बदनाम बस्तियों में छापामारी जारी

। शहर में नशा तस्करी के लिए बदनाम बस्तियों में सोमवार की देर शाम को पुलिस ने थाना साउथ सिटी के प्रभारी लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में चेकिग अभियान जारी रखा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 May 2022 10:30 PM (IST) Updated:Mon, 16 May 2022 10:30 PM (IST)
नशे के लिए बदनाम बस्तियों में छापामारी जारी
नशे के लिए बदनाम बस्तियों में छापामारी जारी

संवाद सहयोगी,मोगा

शहर में नशा तस्करी के लिए बदनाम बस्तियों में सोमवार की देर शाम को पुलिस ने थाना साउथ सिटी के प्रभारी लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में चेकिग अभियान जारी रखा। घर-घर जाकर चेकिग की गई। हैरानी की बात है कि इन इलाकों में नशा बंद नहीं हो रहा है, लेकिन पुलिस नशा सामग्री रिकवर करने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है।

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह ने नशा तस्करों को सख्त शब्दों में चेतावनी दी है वे ये नशा बेचना बंद कर दें, अन्यथा सख्त कार्रवाई होगी। सोमवार की शाम को चेकिग अभियान में थाना प्रभारी समेत चार एएसआइ व 11 पुलिस कर्मी मौजूद थे एक दिन में 20 नशा तस्करों पर कार्रवाई

थाना समालसर के सहायक थानेदार मलकीत सिंह ने गश्त के दौरान मोटरसाइकिल पीबी 10 एयू -4979 पर सवार संजीव सिंह उर्फ ज्ञान व लखविदर सिंह उर्फ बोबी निवासी समालसर को 20 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया है। नारकोटिक्स ड्रग सेल के एएसआइ लखविदर सिंह ने गांव रत्तियां से एक वरना गाड़ी एचआर 26बीक्यू 3355 को रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसकी गाड़ी में सवार सुखप्रीत सिंह निवासी लंडेके, जगमीत सिंह उर्फ बुला निवासी धल्लेके तथा दविदर सिंह उर्फ गूंगा निवासी जैयमल वाला 52 ग्राम हेरोइन तथा 26 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई है। उक्त लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने कार भी जब्त कर ली। इसी मामले में गुरलाल सिंह उर्फ ज्ञान निवासी गट्टा बादशाह जिला फिरोजपुर को भी नामजद किया है।

थाना सदर के सहायक थानेदार हरजिदर सिंह 1450 प्रतिबंधित गोलियों समेत हरमेल सिंह उर्फ मेला ,निर्मल सिंह उर्फ बिट्टू तथा छिदा सिंह निवासी बुकनवाला को गिरफ्तार किया है। थाना सिटी वन के सहायक थानेदार गुरदीप सिंह ने गांधी रोड टी प्वाइंट पर गश्त के दौरान 10 ग्राम हेरोइन समेत हरमेश सिंह उर्फ रेशम निवासी गुरु नानक मोहल्ला दुनेके को गिरफ्तार किया है। थाना सिटी साउथ के सहायक थानेदार जसवीर सिंह ने गांव मल्लियां वाला में 15 बोतल अवैध शराब समेत कृष्ण सिंह निवासी गांव चड़िक को गिरफ्तार किया है। थाना अजीत वाल के हवलदार संदीप सिंह ने गांव ढुडीके से सात बोतल अवैध शराब 50 लीटर लाहन तथा चालू भट्ठी बरामद करते हुए आरोपित रतन सिंह उर्फ बिट्टू को निवासी झंडा पत्ती को गिरफ्तार करके केस दर्ज किया है।

थाना सिटी साउथ के थानेदार बसंत सिंह ने बाईपास चुंगी नंबर तीन के नजदीक से गश्त के दौरान जंटा कबाडि़या, गोरा कबाडिया, रानी, बबली, मीती राम, शीतल ,जीत, राकेश कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है। इन लोगों पर नशा तस्करी का आरोप है।

chat bot
आपका साथी