हरिओम मित्तल ने शहीदी पार्क में पौधे लगाकर मनाया जन्मदिन

जय श्री राधे श्याम सेवा मंडल के सदस्य हरिओम मित्तल ने परिवार के सदस्यों के साथ अपने जन्मदिन पर शहीदी पार्क में नीम आंवला पीपल तुलसी गुलाब त्रिवेणी सहित फलदार और छायादार पौधे लगाए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 10:56 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 10:56 PM (IST)
हरिओम मित्तल ने शहीदी पार्क में पौधे  लगाकर मनाया जन्मदिन
हरिओम मित्तल ने शहीदी पार्क में पौधे लगाकर मनाया जन्मदिन

संवाद सहयोगी, मोगा

जय श्री राधे श्याम सेवा मंडल के सदस्य हरिओम मित्तल ने परिवार के सदस्यों के साथ अपने जन्मदिन पर शहीदी पार्क में नीम, आंवला, पीपल, तुलसी, गुलाब, त्रिवेणी सहित फलदार और छायादार पौधे लगाए।

मित्तल ने कहा कि दिन व दिन दूषित हो रहे पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए हम सबको अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच आक्सीजन का संकट बढ़ा हुआ है। पेड़-पौधे हमें आक्सीजन देते हैं जो हमारे जीवन के लिए जरूरी है। मंडल के सचिव जयगोयल, नितिन जैन, दिनेश गर्ग, अश्वनी गुप्ता ने कहा कि अगर अब भी जंगलों में हो रही पेड़ों की कटाई को न रोका गया तो आने वाला समय इससे भी भयंकर होगा। इसलिए हम सबको अपने घरों व दुकानों के आसपास खाली पड़ी जगहों पर पौधे लगाने के साथ उनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी निभानी चाहिए। सड़कों पर बढ़ रहे वाहनों के कारण भी वातावरण दूषित हो रहा है ऐसे में पौधे लगाने के अतिरिक्त हमारे पास और कोई विकल्प नहीं है। इस अवसर पर जतिदर पुरी, नितिन, मास्टर दर्शन गुप्ता भी उपस्थित थे। माता चितपूर्णी मंदिर में कोरोना के खात्मे के लिए प्रार्थना रामगंज स्थित माता चितपूर्णी मंदिर में माता की पूजा कर श्रद्धालुओं ने कोरोना के खात्मे के लिए प्रार्थना की।

इस दौरान दुर्गा स्तुति का पाठ किया गया। भक्तों ने मां के दरबार में ज्योति प्रचंड की।

महिला मंडल की सदस्यों ने तेरे नाम का रंग ऐसा चड़िया मां, भक्तां ने तेरा पल्ला फड़िया मां. आदि भजनों का गायन कर महामाई की महिमा का गुणगान किया। पंडित भूपिदर गौतम ने बताया कि माता की उपासना से रोग व शोक नष्ट होते हैं। भक्त भयमुक्त हो जाते हैं। माता की पूजा से आयु, यश व बल की वृद्धि होती है। हमें नित प्रतिदिन महमाई की पूजा, अर्चना व गुणगान करना चाहिए। पंडित भूपिदर गौतम ने बताया कि सभी को रोजाना श्री दुर्गा स्तुति का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से भगवती अपने भक्तों पर प्रसन्न होकर उसकी समस्त मनोकामना पूर्ण करती है। भक्तों के कष्टों को दूर करती है। महामारी के इस दौर में हम सबको अपना व दूसरों का बचाव रखना चाहिए। इस अवसर पर विकास गुप्ता पलक गुप्ता, शिल्पा गुप्ता, सीमा गुप्ता आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी