अवैध शराब व प्रतिबंधित गोलियों के साथ चार गिरफ्तार

जिला पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर नशीले पदार्थो के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपित को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Mar 2021 11:52 PM (IST) Updated:Thu, 25 Mar 2021 11:52 PM (IST)
अवैध शराब व प्रतिबंधित गोलियों के साथ चार गिरफ्तार
अवैध शराब व प्रतिबंधित गोलियों के साथ चार गिरफ्तार

संवाद सहयोगी,मोगा

जिला पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर नशीले पदार्थो के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपित को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

थाना समालसर में शिकायत दर्ज करवाते हुए सीआइए स्टाफ बाघापुराना में तैनात सहायक थानेदार परमजीत सिंह ने बताया कि वह बुधवार को गांव रोडे में गश्त कर रहे थे तो इस दौरान उन्होंने 2400 सौ प्रतिबंधित गोलियों व 400 रुपये की नकदी के साथ जसवंत सिंह उर्फ लडडू निवासी मचाकी मल सिंह वाला, जिला फरीदकोट को गिरफ्तार किया।

वहीं थाना कोट ईसे खां में तैनात सहायक थानेदार चरणजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव दौलेवाला में गश्त के दौरान नौ बोतल अवैध शराब के साथ सुखदेव सिंह उर्फ सुक्खा निवासी दौलेवाला को गिरफ्तार किया था, जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। इसी तरह, थाना निहाल सिंह वाला में तैनात सहायक थानेदार बूटा सिंह ने बताया कि वह गांव सैदोके में गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 40 लीटर लाहन बरामद करते हुए राजू सिंह निवासी सैदोके को गिरफ्तार किया। उधर, थाना निहाल सिंह वाला में तैनात सहायक थानेदार रछपाल सिंह ने गांव नंगल में गश्त करते हुए 16 बोतल अवैध शराब समेत कुलवंत सिंह निवासी नंगल को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। स्कूल बसों के ड्राइवरों व कंडक्टरों जताया रोष द लर्निंग फील्ड ए ग्लोबल स्कूल (टीएलएफ) के ड्राइवरों, कंडक्टरों व दर्जा चार कर्मचारियों ने काले झंडे व काले रंग के मास्क पहनकर पंजाब सरकार के खिलाफ किया रोष जताया।

स्कूल के ड्राइवर, कंडक्टर व दर्जा चार कर्मचारियों ने कहा कि पंजाब सरकार ने कोरोना महामारी के नाम पर स्कूल बंद कर दिए हैं। लाकडाउन के दौरान भी स्कूली बसों के ड्राइवरों, कंडक्टरों व दर्जा चार कर्मचारियों पर रोजगार के संकट पैदा हो गए थे। अब फिर वैसे ही हालात बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की धक्केशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने 31 मार्च के बाद स्कूल बंद करने की अवधि बनाई तो एक अप्रैल को नए संघर्ष की रणनीति बनाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी