हवन-यज्ञ कर मनाया शनि शिला का स्थापना दिवस

। स्थानीय पुरानी दाना मंडी स्थित प्राचीन सिद्ध श्री हनुमान मंदिर में मंगलवार की सुबह श्रद्धालुओं ने श्रद्धाभाव से शनि शिला का स्थापना दिवस मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jan 2021 10:17 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jan 2021 10:17 PM (IST)
हवन-यज्ञ कर मनाया शनि शिला का स्थापना दिवस
हवन-यज्ञ कर मनाया शनि शिला का स्थापना दिवस

संवाद सहयोगी, मोगा

स्थानीय पुरानी दाना मंडी स्थित प्राचीन सिद्ध श्री हनुमान मंदिर में मंगलवार की सुबह श्रद्धालुओं ने श्रद्धाभाव से शनि शिला का स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान हवन यज्ञ करके शनिदेव की पूजा की गई।

सर्वप्रथम पंडित रणधीर शर्मा की अध्यक्षता में यजमान डाक्टर सीमांत गर्ग,गौरव गुप्ता, राकेश मंगला, राकेश सितारा, गगन नोहरिया, कृष्ण तायल सहित अन्य श्रद्धालुओं ने पूजन करके यज्ञ की अग्नि में आहुतियां डालीं और सरबत के भले की कामना की। शनि शिला पर सरसों का तेल, काले तिल, काला कपड़ा चढ़ाकर अभिषेक किया। मंदिर के महंत विशेषकर गिरि, पंडित रणधीर शर्मा ने कहा शनि शिला पर अभिषेक करने से व्यक्ति पर बुरे प्रभाव का असर कम हो जाता है। इसलिए हमें शनि की पूजा करते रहना चाहिए।

समाजसेवी राकेश मंगला ने कहा कि शनि मंदिर में रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु नतमस्तक होने आते हैं। समागम में श्रद्धालुओं द्वारा हवन-यज्ञ उपरांत संकीर्तन करके भंडारा भी लगाया गया। इस अवसर पर मंदिर के सेवादार गगन नोहरिया, राकेश मंगला सोनी, डाक्टर सीमांत गर्ग, राकेश सितारा, हरीश ठाकुर, मनीष तायल, अंकुर गोयल, इंद्रजीत सिंह,जसकरण गिल, हरदीप सिंह,गौरव गुप्ता गुड्डू, कपल मित्तल,हर्ष बंसल,संजय गर्ग, अमित गर्ग,संजीव गुप्ता,परवीन गोयल, गीता आर्य, लीना गोयल,बिट्टू गोयल, परवीन सच्चर,विपन जिदल,कृष्ण तायल,लव मंगला,अंकुर गोयल, रिषभ गर्ग आदि मौजूद थे। जय मां चिंतपूर्णी सेवा मंडल निभा रहा लंगर की सेवा जय मां चितपूर्णी जी सेवा मंडल ने दशहरा ग्राउंड मे सर्दी से राहत दिलाने के प्रयास के तहत चाय-बिस्कुट आदि का लंगर लगाया। सर्वप्रथम समस्त सदस्यों ने श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद राहगीरों को लंगर वितरित किया गया।

मंडल के प्रधान सोनू धवन ने बताया कि सर्दी के दिनों में रोजाना सुबह चाय की सेवा की जाती है। शहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जाने वाले कीर्तन, जागरण, शोभा यात्रा इत्यादि में लंगर की सेवा निभाई जाती है। जय मां चितपूर्णी जी सेवा मंडल मोगा ने नववर्ष के उपलक्ष्य में चाय आदि का भंडारा शुरू किया है जो निरंतर जारी रहेगा।

रिकु कौड़ा एव सोनू धवन ने बताया कि किसी भी धार्मिक एव सामाजिक कार्य के लिए शहर वासी मंडल के सदस्यों को भंडारे की सेवा के लिए बुला सकते हैं। इस अवसर पर मंडल के तरसेम जंड, सोनू धवन, प्रथम बंसल, रिकू कौड़ा, विशाल कालड़ा विशाल वर्मा, मनी वर्मा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी