नशीले पदार्थो के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार, एक फरार

। जिला पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से नशीले पदार्थो के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार कर छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Mar 2021 03:53 PM (IST) Updated:Tue, 16 Mar 2021 03:53 PM (IST)
नशीले पदार्थो के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार, एक फरार
नशीले पदार्थो के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार, एक फरार

संवाद सहयोगी,मोगा

जिला पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से नशीले पदार्थो के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार कर छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस कार्रवाई के दौरान एक आरोपित फरार हो गया।

थाना अजीतवाल में तैनात सहायक थानेदार बलविदर सिंह ने बताया कि गांव चूहड़चक में सोमवार को वह गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने बुलेट मोटरसाइकिल (पीबी10जीएफ 9013) पर सवार जसविदर सिंह निवासी गांव छज्जा वाला, जगरांव व हरजीत सिंह निवासी बोडे़ को 10 ग्राम हेरोइन व डेढ़ सौ रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार किया।

वहीं बाघापुराना के सीआइए स्टाफ के सहायक थानेदार चरणजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव चन्नू वाला में गुजरने वाली नहर के पुल के पास गश्त करते हुए 12 किलो चूरापोस्त समेत गुरप्रीत सिंह उर्फ बोला निवासी कोटला रायका को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना बधनी कलां में तैनात सहायक थानेदार परमदीप सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव लोपों में गश्त करते हुए बब्बू सिंह निवासी गांव धूडकोट, जिला फरीदकोट को प्रतिबंधित गोलियां बेचने की सूचना पर गिरफ्तार करने का प्रयास किया, लेकिन आरोपित फरार हो गया। उसके खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

स्कोडा से शराब की 40 पेटियां मिलीं

थाना मैहना में तैनात सहायक थानेदार नछत्तर सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव मेहरों में गश्त करते हुए 30 लीटर लाहन बरामद कर जगजीत सिंह निवासी रामूवाला कलां को गिरफ्तार किया है। इसी तरह, थाना सिटी साउथ में तैनात सहायक थानेदार मेजर सिंह ने बताया कि बग्गेआना बस्ती के पास गश्त के दौरान उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर स्कोडा गाड़ी (पीबी10सीसी-7772) में रखी 42 पेटी चंडीगढ़ मार्का शराब बरामद करते हुए मिटा सिंह निवासी दुनेके को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी