पलायन कर चुकी इंडस्ट्री को बहाल करना व बुनियादी ढांचा मजबूत करना होगी चुनौती

मोगा फरीदकोट लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित कांग्रेस के सांसद मोहम्मद सदीक के लिए लोकसभा क्षेत्र में बुनियादी ढांचा बेहतर बनाने के साथ ही लगातार नीचे जा रहे भूमिगत जल स्तर को देखते

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 May 2019 10:34 PM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 06:26 AM (IST)
पलायन कर चुकी इंडस्ट्री को बहाल करना व बुनियादी ढांचा मजबूत करना होगी चुनौती
पलायन कर चुकी इंडस्ट्री को बहाल करना व बुनियादी ढांचा मजबूत करना होगी चुनौती

सत्येन ओझा, मोगा : फरीदकोट लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित कांग्रेस के सांसद मोहम्मद सदीक के लिए लोकसभा क्षेत्र में बुनियादी ढांचा बेहतर बनाने के साथ ही लगातार नीचे जा रहे भूमिगत जल स्तर को देखते हुए जल प्रबंधन के ठोस उपाए करने होंगे। वहीं एशिया को पहला आइएसआइ मार्का थ्रेसर देने वाली मोगा की एग्रो इंडस्ट्रीज को फिर से बहाल करने की ठोस रणनीति बनानी होगी, इससे जहां युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते खुलेंगे, वहीं विदेश की तरफ हो रहा पलायन रुकेगा व विकास की रफ्तार को गति मिलेगी।

फरीदकोट लोकसभा क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है, नशा इसी समस्या की बड़ी जड़ है। आतंकवाद से पहले तक मोगा एग्रो इंडस्ट्रीज का बड़ा हब था। आतंकवाद के दौर में बड़ी संख्या में यहां से इंडस्ट्रीज यूपी के विभिन्न शहरों में शिफ्ट हो गई थी। पिछले दो दशक से ज्यादा समय से जब से पंजाब में शांति हुई है, तब से आज तक किसी भी पार्टी के प्रतिनिधियों ने एग्रो इंडस्ट्रीज को पुनर्जीवित करने का प्रयास ही नहीं किया, जबकि आज भी छोटे स्तर पर यहां चल रही एग्रो इंडस्ट्रीज बिहार, झारखंड, यूपी, छत्तीसगढ़ तक अपने उत्पाद भेज रही है, केन्द्र की योजनाओं को शामिल कर अगर इस इंडस्ट्रीज को संवारने का प्रयास किया तो बड़े स्तर पर न सिर्फ युवाओं को रोजगार के मौके मिलेंगे। बल्कि विकास को भी रफ्तार मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत ये है कि जैतो जहां से वे विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं वहां डॉक्टरों की कमी लंबे समय से चली आ रही है, ग्रामीण क्षेत्र में तो डॉक्टर हैं ही नहीं।

बड़ी समस्या इस क्षेत्र में भूमिगत जल स्तर लगातार नीचे गिरने व खतरनाक हैवी मैटल्स की मौजूदगी है, इसके लिए केंद्र सरकार के जल प्रबंधन योजना के तहत इस क्षेत्र के लिए ठोस प्रयास करने होंगे, इसके लिए जरूरी है कि धान का रकबा कम करने के लिए वैकल्पिक फसल के साथ उसकी मार्केटिग की व्यवस्था करनी बेहद जरूरी है, तभी किसान धान की पैदावार छोड़कर दूसरी फसल की तरफ कदम बढ़ाएंगे। अधूरा पड़ा फोरलेन भी है बड़ा मुद्दा

अधूरा पड़़ा तलवंडी-लुधियाना हाईवे, 30 साल से चली आ रही मोगा-कोटकपूरा रेल लाइन बिछाने की योजना पर प्रभावी ढंग से संसद में आवाज बुलंद करनी होगी, ये रेलवे मार्ग बनने से फरीदकोट का अधिकांश क्षेत्र दिल्ली से जुड़ जाने के कारण ट्रेडर्स को बल मिलेगा, व्यापार बढ़ेगा। फरीदकोट शुगर मिल को फिर से चालू कराना मोहम्मद सदीक के लिए आसान होगा क्योंकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, इससे जहां गन्ना उत्पादन का रकबा क्षेत्र में बढ़ेगा वहीं लोगों को रोजगार भी मिलेगा। केंद्र व राज्य सरकार से करवाएंगे समस्या का समाधान : सदीक

मोहम्मद सदीक ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के लिए वे केंद्र व पंजाब सरकार दोनों से लड़ेंगे, समस्याओं का प्रभावी ढंग से हल कराएंगे। वे पूरा ब्ल्यू प्रिट तैयार कर रहे हैं, ताकि छोटी-छोटी समस्याओं को तत्काल हल कराने का प्रयास करेंगे।

chat bot
आपका साथी