राजिदर शर्मा की याद में परिवार के सदस्यों ने किया पौधारोपण

। कई शिक्षण संस्थाओं की स्थापना करने वाले राजिदर शर्मा की याद को सदैव ताजा रखने के लिए शर्मा परिवार की ओर से श्री कृष्ण गोधाम में पौधरोपण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 05:28 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 05:28 PM (IST)
राजिदर शर्मा की याद में परिवार के  सदस्यों ने किया पौधारोपण
राजिदर शर्मा की याद में परिवार के सदस्यों ने किया पौधारोपण

संवाद सहयोगी,मोगा

वाईआरएस कालेज के चेयरमैन सहित कई शिक्षण संस्थाओं की स्थापना करने वाले राजिदर शर्मा की याद को सदैव ताजा रखने के लिए शर्मा परिवार की ओर से श्री कृष्ण गोधाम में पौधरोपण किया गया।

राजिदर शर्मा के बेटे व लक्ष्मीबाई इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंस एंड हास्पिटल के वाइस चेयरमैन डा. विनीत शर्मा की अगुआई में फिरोजपुर ग्रुप आफ कालेजिस के महासचिव शिवम वशिष्ठ तथा माधव शर्मा ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर डा.विनीत शर्मा ने कहा कि उनके पिता राजिदर शर्मा ने निष्काम भाव तथा समाजसेवा के तहत अपने भाई एडवोकेट हीरा लाल शर्मा के साथ मिल कर पंजाब में कई शिक्षण संस्थान स्थापित किए जो आज शिक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। उनका प्रयास रहा है कि शिक्षा के प्रसार के साथ मानवीय जीवन के लिए चुनौती बने प्रदूषण पर नकेल डाली जाए, जिसका सबसे बेहतर विकल्प पौधरोपण है। उसी के तहत श्री कृष्ण गोधाम में पौधरोपण किया गया है। इससे पहले गोधाम के सचिव डा. प्रेम शर्मा ने डा. विनीत समेत अन्य का स्वागत व धन्यवाद करने उपरांत स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी