आइएसएफ में फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम शुरू

मोगा आइएसएफ कॉलेज ऑफ फार्मेसी में ऑल इंडिया कौंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन के द्वारा दो सप्ताह के फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Jul 2019 09:36 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jul 2019 09:36 PM (IST)
आइएसएफ में फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम शुरू
आइएसएफ में फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम शुरू

संवाद सहयोगी, मोगा : आइएसएफ कॉलेज ऑफ फार्मेसी में ऑल इंडिया कौंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन के द्वारा दो सप्ताह के फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। संस्था के उप प्रिसिपल एवं प्रोग्राम कोआर्डिनेटर डॉ. आरके नारंग ने बताया कि इस प्रोग्राम में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, राजस्थान एवं पंजाब राज्य के विश्वविद्यालयों, तकनीकी संस्थानों के लगभग 50 प्रोफेसर भाग ले रहे हैं। इनको दो सप्ताह में एकैडमिक, रिसर्च एवं प्रैक्टिकल ट्रेनिग देश के जाने-माने एवं फार्मेसी जगत में प्रमुख प्रोफेसरों के द्वारा व्याख्यान व हैंड्स ऑन ट्रेनिग दी जाएगी। प्रो. वाईके गुप्ता ने कहा कि फिजिकल सुविधाओं से वंचित रहकर तकनीकी एवं प्रयोगिक ज्ञान को हासिल करते रहना चाहिए एवं आधुनिक टेक्नोलॉजी में सदैव भाग लेना चाहिए। विशिष्ट अतिथि प्रो.वीके कपूर ने इस फैकिलटी डिवलपमैंट प्रोग्राम की सराहना करते हुए इस प्रकार के कार्यक्रम नियमित करने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी