एसडी कालेज फार वूमेन में हुए जिला स्तरीय मुकाबले

। एसडी कालेज फार वूमेन में जिला युवक सेवाएं विभाग मोगा कालेज रेड रिबन क्लब एवं युवक सेवाएं विभाग के सहयोग से जिला स्तरीय क्विज पोस्टर मेकिग एवं स्लोगन राइटिग प्रतियोगिताएं करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 03:48 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 03:48 PM (IST)
एसडी कालेज फार वूमेन में हुए 
जिला स्तरीय मुकाबले
एसडी कालेज फार वूमेन में हुए जिला स्तरीय मुकाबले

संवाद सहयोगी, मोगा

एसडी कालेज फार वूमेन में जिला युवक सेवाएं विभाग, मोगा कालेज रेड रिबन क्लब एवं युवक सेवाएं विभाग के सहयोग से जिला स्तरीय क्विज, पोस्टर मेकिग एवं स्लोगन राइटिग प्रतियोगिताएं करवाई गई। कालेज की प्रिसिपल डा. नीना अनेजा ने बताया कि इन मुकाबलों का थीम एड्स, नशा, टीबी एवं रक्तदान था।

रेड रिबन क्लब का मुख्य उद्देश्य एड्स जैसी भयानक बीमारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करना है। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में आठ शैक्षणिक संस्थाओं ने भाग लिया। समागम का आरंभ मुख्यतिथि लोक भलाई अफसर हरपाल सिंह गिल, प्रिसिपल डा. नीना अनेजा, कालेज प्रबंधकीय कमेटी के सचिव दर्शन पाल सिगला, पूर्व अध्यक्ष अमन सिगला, युवक सेवाएं विभाग के सहायक डायरेक्टर प्रीत कोहली ने ज्योति प्रज्वलित करके किया। कालेज की ओर से मुख्यतिथि का स्वागत किया गया। डा. पलविदर कौर ने मेहमानों का स्वागत किया और कार्यक्रम की रूपरेखा बताई।

सहायक डायरेक्टर युवक सेवाएं विभाग ने क्लब की गतिविधियों की जानकारी विस्तार पूर्वक बताई। क्विज मुकाबले में प्रथम स्थान लाला लाजपत राय कालेज आफ नर्सिंग, दूसरा स्थान लाला लाजपत राय कालेज आफ इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी और तीसरा स्थान डीएम कालेज ने प्राप्त किया। पोस्टर मेकिग मुकाबले में एसडी कालेज मोगा की युक्ता ने पहला स्थान, गुरु नानक कालेज के जसलीन सिंह ने दूसरा और एसडी कालेज के कृष्णा ने तीसरा स्थान हासिल किया।

इसी तरह, स्लोगन राइटिग में संत बाबा भाग सिंह कालेज वूमेन सुखानंद की कोमलप्रीत कौर ने पहला स्थान, एसडी एस कालेज लोपों की जशनप्रीत कौर ने दूसरा और गुरु नानक कालेज के सुखबीर सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय रेड रिबन क्लब के इंचार्ज और एसडी कालेज के रेड रिबन क्लब के इंचार्ज डा. बलजीत कौर को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन नगमा ने किया। अंत में प्रिसिपल डा. नीना अनेजा ने सभी का धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी