श्रद्धालुओं ने हनुमान जी के दरबार में की प्रार्थना

। स्थानीय श्री सनातन धर्म पाठशाला में बने प्राचीन हनुमान जी के मंदिर में भक्तों ने ज्योति प्रचंड की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Jun 2021 04:18 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jun 2021 04:18 PM (IST)
श्रद्धालुओं ने हनुमान जी के दरबार में की प्रार्थना
श्रद्धालुओं ने हनुमान जी के दरबार में की प्रार्थना

संवाद सहयोगी, मोगा

स्थानीय श्री सनातन धर्म पाठशाला में बने प्राचीन हनुमान जी के मंदिर में भक्तों ने ज्योति प्रचंड की। उन्होंने सामूहिक रूप से श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया।

भक्तों ने चीर के छाती अपनी बोले पवन पुत्र हनुमान, जय सिया राम जय जय सिया राम .आदि भजन पेश कर भक्ति रस बिखेरा। पंडित अरुण शुक्ला ने बताया कि भगवान की भक्ति में वो शक्ति है जो हमे आत्म बल प्रदान करती है। जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। जीवन में कितनी भी मुश्किलें क्यों न हो, हनुमान चालीसा के पाठ से सभी दूर हो जाती हैं। अपने भक्त की भक्ति पर प्रसन्न होकर उसकी समस्त मनोकामना पूर्ण करते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में हमें एक दूसरे का साथ देना चाहिए। आरती के उपरांत सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

chat bot
आपका साथी