सात करोड़ से होगा दाना मंडी का कायाकल्प

विधायक डॉ. हरजोत कमल की ओर से मंगलवार को नई दाना मंडी में चल रहे विकास कार्यो का जायजा लिया व एक करोड़

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Oct 2019 06:45 PM (IST) Updated:Tue, 08 Oct 2019 06:45 PM (IST)
सात करोड़ से होगा दाना मंडी का कायाकल्प
सात करोड़ से होगा दाना मंडी का कायाकल्प

संवाद सहयोगी, मोगा : विधायक डॉ. हरजोत कमल की ओर से मंगलवार को नई दाना मंडी में चल रहे विकास कार्यो का जायजा लिया व एक करोड़ 80 लाख रुपयों की लागत से मंडी में लगाई गई एलईडी लाइटों व टावरों का उद्घाटन किया।

डॉ. हरजोत कमल ने बताया कि नई सात करोड़ रुपये की लागत से मंडी का कायाकल्प किया गया है, जिसमें मंडी की पिछले लंबे समय से टूटी सड़कें बनवाई गई, शैडो की खराब चादरों को बदल कर नई लगवाई गई, मंडी की चारदीवारी की गई है। उन्होंने बताया कि मंडी में रोशनी की कमी से मंडी के सीजन में किसानों व मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था व अब मंडी में एलईडी लाइटों व बड़े टावर लगने से मंडी में रात के समय भी दिन जैसी रोशनी होगी। उन्होंने बताया कि इन लाइटों से सभी तारें भी अंडरग्राउंड डाली गई है। डॉ. हरजोत कमल ने बताया कि मंडी में 11 टावर जिन पर प्रत्येक टावर पर 8 बड़ी एलईडी लाईटें लगाई गई हैं व इसी प्रकार मेन रोड से मंडी को जाती सड़कों पर भी एलईडी लाइटें लगाई जा रही है। इस अवसर पर सचिव माकेट कमेटी वजीर सिंह, सुखमंदर सिंह, परमिदर सिंह व सिकंदर सिंह, हरजीत सिंह संधू, जगदीश कुमार, बलवंत सिंह, जसवीर सिंह व कुलदीप सिंह, प्रभजीत सिंह, टिकू चौधरी, रणवीर सिंह, दीपक तायल, राम निवास, अशोक मित्तल, रजिदर कुमार, दम्मन सिंह, हरबंस लाल, मुकेश कुमार, विक्की किशन चंद राम सरूप, मदन लाल, दम्मन सिंह हरबंस लाल, तीर्थ प्रधान लेबर यूनियन आदि आढ़तियों व बूटा सिंह सचिव, नायब सिंह, चन्नी प्रधान, तरसेम सिंह पार्षद भी उपस्थित थे।

राजू

chat bot
आपका साथी