अफवाह के प्रति जागरूक करने के लिए मुहिम शुरू

मोगा पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए मिशन फतेह के तहत युवक सेवाएं विभाग पंजाब द्वारा कोविड-19 के बारे में फैली अफवाह से अवगत करवाने के लिए जागरूकता मुहिम शुरू की गई है। इसके तहत लोगों तक पहुंचाई जाने वाली प्रचार सामग्री डीसी संदीप हंस ने कैंप दफ्तर से जारी की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 11:37 PM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 11:37 PM (IST)
अफवाह के प्रति जागरूक करने के लिए मुहिम शुरू
अफवाह के प्रति जागरूक करने के लिए मुहिम शुरू

संवाद सहयोगी, मोगा

पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए मिशन फतेह के तहत युवक सेवाएं विभाग पंजाब द्वारा कोविड-19 के बारे में फैली अफवाह से अवगत करवाने के लिए जागरूकता मुहिम शुरू की गई है। इसके तहत लोगों तक पहुंचाई जाने वाली प्रचार सामग्री डीसी संदीप हंस ने कैंप दफ्तर से जारी की।

डीसी हंस ने कहा कि कोरोना महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए जरूरी है कि लोग अपनी सैंपलिग व इलाज सही समय पर करवाएं। देखने में आ रहा है कि कुछ शरारती लोग इस बीमारी के बारे में अफवा फैला रहे हैं। जिससे लोग बीमारी का पता लगाने के लिए सैपलिग व इलाज से भाग रहे हैं। जिसके कारण राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर जागरूकता वीडियो क्लिप भेजे जा रहे हैं।

युवक सेवाएं विभाग के सहायक डायरेक्टर जगदीश सिंह राही ने कहा कि इस मुहिम के तहत नौजवानों तथा क्लबों से जूम एप द्वारा बैठकें की जा रही हैं। रेड रिबन क्लबों तथा सरगर्म यूथ क्लबों के सदस्यों के सहयोग से पोस्टर मेकिग, स्लोगन राइटिग मुकाबले करवाए जाएंगे। इस मौके पर जिला खेल अफसर बलवंत सिंह, उप जिला शिक्षा अफसर राकेश मक्कड़ भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी