बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए कैंप 26 को

राष्ट्रीय बाल अधिकार रक्षा कमीशन नई दिल्ली की ओर से 1

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 04:26 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:22 PM (IST)
बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए कैंप 26 को
बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए कैंप 26 को

संवाद सहयोगी, मोगा : राष्ट्रीय बाल अधिकार रक्षा कमीशन नई दिल्ली की ओर से 18 वर्ष के बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए 26 नवंबर को सुबह नौ बजे डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के बैठक हाल में कैंप लगाया जाएगा, जिसमें बच्चों के अधिकारों की अवहेलना संबधी शिकायतों का हल किया जाएगा।

शिकायतों की रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी है। डिप्टी कमिश्नर मोगा संदीप हंस ने बताया कि कैंप में बाल मजदूरी, तेजाब पीड़ित बच्चे, बीमारी से पीड़ित बच्चे, शारीरिक शोषण, अनाथ बच्चे, एचआइवी से पीड़ित बच्चे, अगवा किए बच्चे, नशा बेचने वाले बच्चे, बाल विवाह, स्कूलों में किसी तरह की बच्चों को आ रही समस्याओं संबंधी शिकायतें सुनी जाएंगी। उन्होंने जिला अधिकारियों के अलावा आम लोगों व समूह गैर सरकारी संस्थाओं के सदस्यों को कहा कि वह अधिक से अधिक जरूरतमंद बच्चों का इस कैंप में लाना यकीनी बनाए, ताकि उनकी समस्या का हल हो सकें।

chat bot
आपका साथी