विवाहिता ने ससुरालियों पर लगाए मारपीट का आरोप

मोगा : कस्बा निहाल¨सह वाला वासी 24 वर्षीय दो बच्चों की मां ने अपने पति समेत ससुरालियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 05:49 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 05:49 PM (IST)
विवाहिता ने ससुरालियों पर लगाए मारपीट का आरोप
विवाहिता ने ससुरालियों पर लगाए मारपीट का आरोप

संवाद सहयोगी, मोगा : कस्बा निहाल¨सह वाला वासी 24 वर्षीय दो बच्चों की मां ने अपने पति समेत ससुरालियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला को उसके मायके परिवार द्वारा उपचार के लिए मोगा के सिविल अस्पताल में लाया गया तो बदकिस्मती से बैड खाली न होने के कारण करीब एक घंटे तक महिला को कुर्सी पर बैठकर ही उपचार लेना पड़ा।

सिविल अस्पताल में उपचाराधीन ज्योति (24) वासी निहाल¨सह वाला ने बताया कि करीब तीन साल पहले उसकी शादी हुई सतनाम ¨सह के साथ हुई थी। महिला का पति ड्राइवरी करता है। शादी के बाद महिला ने दो बेटों को जन्म दिया। इसी बीच करीब तीन माह पहले महिला के ससुराल परिवार ने उसे व उसके पति को अलग करते हुए घर के उपर वाले पोषण में भेज दिया। महिला के अनुसार उपर बने पोषण के कमरों की खिड़कियां व दरवाजे नहीं थे तो महिला का ससुराल वाले उसे अपने मायके परिवार से पैसे लाकर खिड़किया दरवाजे लाने के लिए दबाव बनाते थे। इसी के चलते कई बार बहसबाजी होने के चलते महिला की सास और ससुर उससे मारपीट करते थे इसी के चलते सोमवार की रात को जब महिला का पति काम से घर वापस आया तो उसकी सास व ससुर पति व देवर ने उससे मारपीट कर घायल कर दिया। इस घटना की जानकारी जब महिला ने अपने मायके परिवार को दी तो महिला की बहन बल¨वदर कौर और मां ने उसे मोगा के सिविल अस्पताल में लाकर दाखिल करवाया, लेकिन अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहले से सभी बैड भरे होने के चलते पीड़िता को करीब एक घंटे तक बैड नही मिल पाया। इसके अलावा अस्पताल प्रबंधन ने घटना की सूचना संबंधित पुलिस थाने को भी दे दी, लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस पीड़िता के बयान दर्ज करने के लिए नही पहुंची थी। थाना निहालसिंहवाला के प्रभारी सुरजीत सिंह ने कहा कि मामला ध्यान में है और मामले की प्राथमिक जांच के बाद कार्रंवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी