दिल के इलाज में सहायक बनी आयुष्मान बीमा योजना

धर्मकोट कस्बे में आयुष्मान बीमा योजना के तहत जरूरतमंद परिवार अपना इलाज अस्पतालों में निशुल्क करवा रहे हैं। यह जानकारी डॉ. केवल कृष्ण ने दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 10:29 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 06:12 AM (IST)
दिल के इलाज में सहायक बनी आयुष्मान बीमा योजना
दिल के इलाज में सहायक बनी आयुष्मान बीमा योजना

संवाद सूत्र, धर्मकोट

कस्बे में आयुष्मान बीमा योजना के तहत जरूरतमंद परिवार अपना इलाज अस्पतालों में नि:शुल्क करवा रहे हैं। यह जानकारी डॉ. केवल कृष्ण ने दी है। उन्होंने बताया कि उनके गांव निहालगढ़ की महिला शिदर कौर पत्नी बलवीर कौर दिल की बीमारी से पीड़ित थी। उसके इलाज पर 80 से एक लाख रुपये तक का खर्च होना था। मगर, उक्त महिला का परिवार इलाज करवाने में असमर्थ था। मगर, आयुष्मान बीमा योजना के तहत महिला का इलाज मोगा मेडिसिटी में बिल्कुल नि:शुल्क करवाया गया। इस बारे में महिला व उसके परिवार ने चिकित्सकों की टीम का आभार प्रकट कर खुशी जाहिर की है।

chat bot
आपका साथी