आंगनबाड़ी वर्करों ने फूंका पुतला

मेन चौक में मंगलवार को आल इंडिया आगनबाड़ी वर्कर्ज हैल्पर्ज यूनियन पंजाब (एटक) ने मांगों को लेकर सरकार का पुतला फूंका।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Aug 2019 06:47 PM (IST) Updated:Tue, 20 Aug 2019 06:47 PM (IST)
आंगनबाड़ी वर्करों ने फूंका पुतला
आंगनबाड़ी वर्करों ने फूंका पुतला

संवाद सहयोगी, मोगा : मेन चौक में मंगलवार को आल इंडिया आगनबाड़ी वर्कर्ज, हैल्पर्ज यूनियन पंजाब (एटक) ने मांगों को लेकर सरकार का पुतला फूंका।

इस दौरान आगबाड़ी वर्करों, हेलपरों ने कहा कि काटा भत्ता बहाल करने, आशा वर्करों को पक्का वेतन देने, कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने, पेंशन स्कीम लागू करने आदि मांग पूरी नहीं की गई। यूनियन नेताओं ने पंजाब सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने मांगों की ओर कोई ध्यान न दिया तो संघर्ष को ओर तेज किया जाएगा। इस मौके सूबा सचिव बलविंदर कौर खोसा, सूबा वित्त सचिव गुरचरन कौर मोगा, जिला प्रधान शिंदर कौर दुन्नेके, जिला वित्त सचिव गुरप्रीत कौर चुगावां, रघुदीश कौर बाघापुराना, बिक्रमजीत कौर, बिमलजीत कौर दीना के अलावा अन्य हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी