गेहूं बांटने को लेकर भिड़े अकाली व कांग्रेसी

फोटो-63 अकाली पार्षद बोले-गेहूं बांटने के लिए विधायक की प्रतीक्षा करते रहे थे कांग्रेस समर्थक विरोध करने पर हाथापाई का लगाया आरोप

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 10:59 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 10:59 PM (IST)
गेहूं बांटने को लेकर भिड़े अकाली व कांग्रेसी
गेहूं बांटने को लेकर भिड़े अकाली व कांग्रेसी

संवाद सहयोगी, मोगा : शहर में शुक्रवार की शाम वार्ड नंबर 8 में डिपो पर आए गेहूं को बांटने को लेकर मौजूदा अकाली दल के पार्षद व कांग्रेसी समर्थकों में विवाद हो गया।

वार्ड नंबर आठ के पार्षद चरणजीत झंडेआना ने कहा कि उनके वार्ड में डिपो संचालक बलवीर सिंह की कई महीने पहले मौत हो गई थी, अब डिपो पर आने वाले गेहूं को डिपो संचालक बांटता है। शुक्रवार को कांग्रेसी विधायक के समर्थकों ने मौजूदा विधायक की ही अगुवाई में गेहूं बाटने की बात कही, जिसका उनके द्वारा विरोध किया गया तो कांग्रेसी समर्थकों ने जहां उनके साथ हाथापाई भी की ,लेकिन मामले को बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने गेंहू बटवाने का कार्य शुरू करवाया।

chat bot
आपका साथी