कैंप में 200 लोगों का जांची हेल्थ

गांव ¨भडर कलां में डेरा बाबा परमानंद में नि:शुल्क मेडिकल चेकअप कैंप लगाया गया। इसका शुभारंभ पूर्व सरपंच हरभजन ¨सह ने रिबन काटकर किया। इस दौरान डॉ. र¨वदर थापर, डॉ. अमित सूद, डॉ. प्रीति थापर सूद ने 200 के करीब लोगों का स्वास्थ्य जांचकर नि:शुल्क दवाइयां वितरित की। इस अवसर पर पूर्व सरपंच दरबारा ¨सह, निर्मल ¨सह, गुरनाम ¨सह, अमरदीप ¨सह, शहीद करतार ¨सह सराभा यूथ वेल्फेयर क्लब ¨भडर के मुख्य प्रबंधक गुलजार ¨सह, जसवंत ¨सह सग्गू, गुरमीत ¨सह सग्गू, गुर¨जदर ¨सह, सुदर्शन ¨सह, गुरमेल ¨सह, गुरमीत ¨सह, रंजीत ¨सह, लखवीर ¨सह, हरदीप ¨सह, गुरसेवक ¨सह, गुरसेवक ¨सह, सतपाल ¨सह उपस्थित थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Nov 2018 05:23 PM (IST) Updated:Mon, 26 Nov 2018 05:23 PM (IST)
कैंप में 200 लोगों का जांची हेल्थ
कैंप में 200 लोगों का जांची हेल्थ

संवाद सहयोगी, मोगा : गांव ¨भडर कलां में डेरा बाबा परमानंद में नि:शुल्क मेडिकल चेकअप कैंप लगाया गया। इसका शुभारंभ पूर्व सरपंच हरभजन ¨सह ने रिबन काटकर किया। इस दौरान डॉ. र¨वदर थापर, डॉ. अमित सूद, डॉ. प्रीति थापर सूद ने 200 के करीब लोगों का स्वास्थ्य जांचकर नि:शुल्क दवाइयां वितरित की। इस अवसर पर पूर्व सरपंच दरबारा ¨सह, निर्मल ¨सह, गुरनाम ¨सह, अमरदीप ¨सह, शहीद करतार ¨सह सराभा यूथ वेल्फेयर क्लब ¨भडर के मुख्य प्रबंधक गुलजार ¨सह, जसवंत ¨सह सग्गू, गुरमीत ¨सह सग्गू, गुर¨जदर ¨सह, सुदर्शन ¨सह, गुरमेल ¨सह, गुरमीत ¨सह, रंजीत ¨सह, लखवीर ¨सह, हरदीप ¨सह, गुरसेवक ¨सह, गुरसेवक ¨सह, सतपाल ¨सह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी