जमीनी विवाद में किसान से मारपीट, पांच नामजद

संस, बाघापुराना (मोगा): कस्बा बाघापुराना में जमीनी विवाद के चलते कुछ लोगों द्वारा एक किसान क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Feb 2018 04:44 PM (IST) Updated:Wed, 28 Feb 2018 04:44 PM (IST)
जमीनी विवाद में किसान से मारपीट, पांच नामजद
जमीनी विवाद में किसान से मारपीट, पांच नामजद

संस, बाघापुराना (मोगा): कस्बा बाघापुराना में जमीनी विवाद के चलते कुछ लोगों द्वारा एक किसान के साथ मारपीट के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

जांच अधिकारी थाना बाघापुराना के सहायक थानेदार सुखमंदर ¨सह ने बताया कि शिकायतकर्ता किसान बल¨जदर ¨सह वासी गांव हरिएवाला ने पुलिस को दर्ज करवाए बयानों में कहा है कि गांव वासी किसान गुरसेवक ¨सह के साथ उसका जमीनी विवाद चल रहा है, जिसके चलते 26 फरवरी को जब वह बाघापुराना में किसी काम से गया था तो आरोपी ने उसे घेर लिया, इस दौरान दोनों में बहस हुई तो मौके पर दो बाइक्स पर सवार होकर चार लोग पहुंच गए, जिन्होंने आरोपित गुरसेवक ¨सह के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और घायल करके मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में पीड़ित को सिविल अस्पताल बाघापुराना में दाखिल करवाया गया, जहां से पुलिस ने घायल के बयानों पर आरोपी गुरसेवक ¨सह समेत चार अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। जांच अधिकारी का कहना है कि केस दर्ज होने के बाद से सभी आरोपी फरार हैं।

chat bot
आपका साथी