कथा सुनने मात्र से ही कटते हैं कष्ट : विद्यानंद

संवाद सहयोगी, मोगा मथुरा नगरी स्थित गरीब दासी सत्संग भवन में श्री रामदेवा नंद जी के अवतार दिवस के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Jan 2018 04:15 PM (IST) Updated:Wed, 31 Jan 2018 04:15 PM (IST)
कथा सुनने मात्र से ही कटते हैं कष्ट : विद्यानंद
कथा सुनने मात्र से ही कटते हैं कष्ट : विद्यानंद

संवाद सहयोगी, मोगा

मथुरा नगरी स्थित गरीब दासी सत्संग भवन में श्री रामदेवा नंद जी के अवतार दिवस के उपलक्ष्य पर गरीब दास जी की पावन अमृतवाणी के पाठ के भोग डाले गए। स्वामी विद्यानंद जी की अगुआई में समस्त श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना करके पावन ग्रंथ की पूजा की। स्वामी विद्यानंद जी महाराज ने बताया कि वर्तमान के दौड़ धूप भरे जीवन में प्रत्येक व्यक्ति परेशान है। जीवन के अनेकों साधन होने के बावजूद भी परेशान महसूस करता है । इस परेशानी से निकलने व मन की शांति के लिए इस तरह के आयोजन किए जाते हैं। हमें चाहिए की हम ऐसे धार्मिक समागमों में भाग लेकर संतों के प्रवचनों का श्रवण करें। ताकि हमारा मन शांत रहे। इस अवसर पर जलूर धाम से आए स्वामी अमृता नंद जी, स्वामी सुरेशा नंद जी, स्वामी मंगल चेतन जी, स्वामी राधामाधव दास जी, स्वामी शिवा नंद जी महाराज संतों ने भी सत्य मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। महिलाओं ने भजनों का गायन किया। इस अवसर पर संतोष कुमार, गुलशन कुमार, सनी कुमार, दिनेश कुमार, बृर्जेश कुमार, ज¨तदर कुमार, गोपाल कृष्ण, पंडित संदीप भारद्वाज के अलावा अन्य हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी