एंटी क्रप्शन अवेयरनेस संस्था ने भरे प्रताप रोड के खड्डे

संवाद सहयोगी,मोगा शहर की टूटीं सड़कों से मोगा निवासियों को राहत दिलाने के लिए एंटी क्रप्शन आवेयरन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Jan 2018 01:02 AM (IST) Updated:Tue, 23 Jan 2018 01:02 AM (IST)
एंटी क्रप्शन अवेयरनेस संस्था ने भरे प्रताप रोड के खड्डे
एंटी क्रप्शन अवेयरनेस संस्था ने भरे प्रताप रोड के खड्डे

संवाद सहयोगी,मोगा

शहर की टूटीं सड़कों से मोगा निवासियों को राहत दिलाने के लिए एंटी क्रप्शन आवेयरनेस आरग्रेनाईजेशन संस्था की तरफ से शहर निवासी के सहयोग के साथ मिशन गड्ढा मुक्त मोगा मुहिम की शुरुवात की गई थी, जिसके अंतर्गत संस्था की तरफ से अब तक मैन बा•ार, गुरू नानक कालेज को गड्ढा मुक्त करने के अलावा चक्की वाली और 1 न्यू टाउन के कुछ खड्ढों को अपने खर्च किए और इंटरलो¨कग टायलें और सीमेंट -बजरी के पैच लगाकर भरा था। इसी कड़ी को आगे चलाते संस्था के के सदस्यों ने प्रताप के खड्डों में पैचवर्क करके भरने का काम किया गया है। इस मौके संस्था के चेयरमैन गुरप्रीत ¨सह सचदेवा ने कहा कि जिस तरह हम धार्मिक स्थानों पर अपने हाथों से सेवा करते हैं उसी तरह मोगा शहर भी हमारा अपना है और इस को सा़फ सुथरा और सुंदर बनाना हमारी सबकी •िाम्मेदारी है। राजनीति की भेंट चढ़ते जा मोगा निवासियों को टूटीं सड़क बनने की कोई संभावना दिखाई नहीं दे रही इस लिए राहगीरों की सुविधा के लिए मिशन खड्ढा मुक्त मुहिम के अंतर्गत खड्ढे भरने का काम शुरू किया गया है ,और अपने हाथ से सेवा करके संस्था के समूह सदस्यों को बहुत अच्छा लगता ह। इस मौके बलविन्दर ¨सह भली, रकेश छाबड़ा, प्रेम गर्ग, रकेश कुमार , दीपक अरोड़ा, धीरज मनोचा, टहल ¨सह, राहुल मोंगा, जनकराज छाबड़ा, जसवंत ¨सह समेत अन्य हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी