अकाली वर्कर्स ने कांग्रेस व पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी

जेएनएन, समालसर (मोगा) : अकाली दल के वर्करों ने बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर जिला प्रधान जत्थेदार तीर्थ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Apr 2017 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 29 Apr 2017 01:01 AM (IST)
अकाली वर्कर्स ने कांग्रेस व पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी
अकाली वर्कर्स ने कांग्रेस व पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी

जेएनएन, समालसर (मोगा) : अकाली दल के वर्करों ने बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर जिला प्रधान जत्थेदार तीर्थ ¨सह माहला के नेतृत्व में मोगा-कोटकपूरा हाइवे पर गोशाला के पास समालसर में जाम लगाकर कांग्रेस सरकार व पुलिस के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। शुक्रवार को सुबह ही अकाली दल के नेता एक अकाली समर्थक किसान पर बिना वजह से मामला दर्ज करने के विरोध में थाना समालसर के आगे इकट्ठा होने शुरू हो गए थे। जिला प्रधान तीर्थ ¨सह माहला, उपप्रधान गुरबचन ¨सह समालसर, जगतार ¨सह राजेआना, जिला यूथ प्रधान वीरपाल ¨सह, पूर्व चेयरमैन सुखचरण ¨सह समाध भाई आदि थाना समालसर में पहुंच गए। बात न बनती देखकर थाना समालसर के आगे अकाली नेताओं और वर्करों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद मोगा-कोटकपूरा पर जाम लगाकर कांग्रेस सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। इस दौरान रोड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। यातायात को सुचारू करने के लिए थाना समालसर के प्रमुख इंस्पेक्टर मक्खन मसीह पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंचे।

धरने के दौरान तीर्थ ¨सह माहला, वीरपाल ¨सह समालसर आदि ने कहा कि कांग्रेस नेता उनके वर्करों को जान-बूझकर परेशान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस भी कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर अकाली दल के समर्थकों को परेशान कर रही है।

वीरवार की रात गांव ठट्ठी भाई के किसान प्रीतम ¨सह के खेत में नाड़ जलने की सूचना पुलिस को मिली थी और पुलिस ने रात को ही मौके पर पहुंच कर खेत में ट्रैक्टर चला रहे प्रीतम ¨सह और भाई राजपाल ¨सह और पड़ोसी चंद ¨सह को समेत ट्रैक्टर नाड़ जलाने के आरोप में थाने ले आई थी। किसान राजपाल ¨सह का कहना था कि आग ट्रैक्टर चलाते समय हुई स्पारकिंग के कारण लगी थी। किसान प्रीतम ¨सह ने थाना समालसर के प्रमुख मक्खन मसीह पर आरोप लगाया कि उन्होंने कांग्रेसी नेताओं के कहने पर उनपर झूठा केस बनाने की कोशिश की है। इसी धक्केशाही के चलते ही उन्हें संघर्ष को मजबूर होना पड़ा।

तहसीलदार ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट

जब मामला पुलिस के बस से बाहर होने लगा तो नायब तहसीलदार बाघापुराना मौका देखने के लिए थाना प्रमुख को साथ ले कर खेत पहुंचे और थाना समालसर में आकर अपनी कार्रवाई की रिपोर्ट तैयार करके आगे भेजने के लिए कह कर चले गए।

पुलिस ने राजनीतिक दबाव में किया केस दर्ज : माहला

अकाली दल के जिला प्रधान तीर्थ ¨सह माहला ने कहा कि पुलिस ने राजनीतिक दबाव के चलते अकाली दल के समर्थक किसान के खिलाफ झूठा केस दर्ज किया है। उन कहा कि जब उक्त किसान द्वारा पुलिस के सामने सफाई पेश की गई तो पुलिस ने दबाव के चलते केस दर्ज करने की बात कह दी।

डीएसपी के कहने पर पुलिस ने मामला रद किया

मामला बढ़ता देख डीएसपी बाघापुराना सुखदीप ¨सह के कहने पर पुलिस ने उक्त किसानों और उनके वाहनों को छोड़ दिया। इस उपरांत तीर्थ ¨सह माहला और जगतार ¨सह राजेआना ने कहा कि पुलिस अकाली वर्कर किसान के खिलाफ झूठा केस दर्ज कर रही थी, ऐसे में उनके द्वारा संघर्ष शुरू करने पर पुलिस ने मामला रफा-दफा कर दिया।

chat bot
आपका साथी