'सात दिन में काम पूरा न किया तो नहीं मिलेगी पेमेंट'

जेएनएन, कोटईसे खां (मोगा) : नगर कौंसिल के प्रधान अश्वनी कुमार पींटू ने शुक्रवार को कस्बे में चल रहे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Apr 2017 05:51 PM (IST) Updated:Fri, 28 Apr 2017 05:51 PM (IST)
'सात दिन में काम पूरा न किया तो नहीं मिलेगी पेमेंट'
'सात दिन में काम पूरा न किया तो नहीं मिलेगी पेमेंट'

जेएनएन, कोटईसे खां (मोगा) : नगर कौंसिल के प्रधान अश्वनी कुमार पींटू ने शुक्रवार को कस्बे में चल रहे विकास कार्यो का जायजा लिया। गलोटी रोड पर बन रहे नालों के कारण लोगों को हो रही परेशानी से आए दिन शिकायतें मिल रही थी। इस इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था भी चरमरा रही थी। नगर पंचायत प्रधान ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ठेकेदार की क्लास लगाई। ठेकेदार म¨हदरपाल को काम समय पर न किए जाने को लेकर तीन बार नोटिस जारी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि यदि ठेकेदार ने काम को आगामी सात दिन के भीतर खत्म नहीं किया तो उसे कौंसिल की ओर से एक भी रुपया नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले भी इस ठेकेदार के बारे में शिकायत उनके पास आई थी, जिसमें बताया गया था कि ये ठेकेदार काम में घटिया सामान प्रयोग करता है। आगामी दिनों में इस ठेकेदार द्वारा किए गए कामों की जांच की जाएगी। प्रधान पिंटू ने साफ किया कि जो कोई ठेकेदार किसी भी काम में घटिया सामान का प्रयोग करेगा उसका एक रुपये का बिल भी पास नहीं किया जाएगा। इस औचक जांच दौरान ¨पटू के साथ पार्षद संतोख ¨सह, गरमीत ¨सह, प्यारा ¨सह, जसवंत ¨सह, रमेश गुलाटी, ओम प्रकाश, जसवीर राजपूत, सेनेटरी इंस्पेक्टर जुगराज ¨सह, बल¨वदर ¨सह, सु¨रदर सचदेवा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी