शुकदेवा कृष्णा कालेज आफ एजुकेशन में भाषण कंपीटिशन

संवाद सहयोगी,मोगा शुकदेवा कृष्णा कालेज आफ एजुकेशन मोगा में विस्तार भाषण का आयोजन किया गया। इस दौर

By Edited By: Publish:Tue, 26 Jul 2016 07:06 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jul 2016 07:06 PM (IST)
शुकदेवा कृष्णा कालेज आफ एजुकेशन में भाषण कंपीटिशन

संवाद सहयोगी,मोगा

शुकदेवा कृष्णा कालेज आफ एजुकेशन मोगा में विस्तार भाषण का आयोजन किया गया। इस दौरान गुरुद्वारा प्रभु मिलने का चाऊ रौली मोगा के ¨प्रसिपल भाई दर्शन ¨सह द्वारा विद्यार्थियों को कहा कि मन अलग-अलग अव्यवस्थाओं से गुजरता हैं। हम अपने मन पर काबू पाने से किसी भी वस्तु या पाठ को याद कर सकते हैं। उन्होंने मन को वंश में करने का अभ्यास करवाया। उन्होंने बताया कि इस संसार में कलह का कारण हमारे विचारों में एकसुरता का न होना ही मन में शांति स्थापित करने तथा मन को कलह से दूर रखने के लिए जरूरी हैं कि हम नाम सिमरन करें। तन की खुराक के लिए हमें परमात्मा का ज्ञान प्राप्त करना चाहिए। इस अवसर पर ¨प्रसिपल दर्शन ¨सह का धन्यवाद करते कालेज प्रबंधकों ने कहा कि बड़े ही अच्छे से हमें मन को एकाग्र करने का तरीका बताया। इस मौके पर बीएड तथा ईटीटी के विद्यार्थी व अध्यापक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी