मोगा-कोटकपूरा रेल लाइन के सर्वे शुरू

राज कुमार राजू, मोगा : मोगा से वाया बाघापुराना होते हुए कोटकपूरा तक रेल लाइन बिछाने की मांग आने वाले

By Edited By: Publish:Thu, 11 Feb 2016 05:34 PM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2016 05:34 PM (IST)
मोगा-कोटकपूरा रेल लाइन के सर्वे शुरू

राज कुमार राजू, मोगा : मोगा से वाया बाघापुराना होते हुए कोटकपूरा तक रेल लाइन बिछाने की मांग आने वाले दिनों में पूरी हो सकती है। मोगा से कोटकपूरा रेलवे लाइन का सर्वे शुरू कर दिया गया है। इसके लिए रेलवे विभाग एक्वायर की जाने वाली जमीन के लिए केंद्र को फंड मुहैया करवाएगा, जिससे किसानों को भुगतान किया जाएगा।

वीरवार को रेलवे के विशेष अधिकारी व सीनियर ट्रैफिक मैनेजर रणवीर सिंह दिल्ली से मोगा पहुंचे। उन्होंने डीसी आफिस, बस स्टैंड, एफसीआई समेत अन्य विभागों के अलावा कस्बा बाघापुराना के एसडीएम से आंकड़े जुटाए।

उन्होंने बताया कि मोगा से कोटकपूरा वाया बाघापुराना, समालसर होते हुए एक रेलवे लाइन बिछाने का प्रयास किया जा रहा हैं। इस रेलवे लाइन से मोगा वासियों को दिल्ली, बठिंडा, राजस्थान जाने में आसानी हो जाएगी। अधिकारी ने बताया कि उन्होंने मोगा रेलवे स्टेशन, एफसीआई गोदाम, बस स्टैंड, डीसी दफ्तर समेत बाघापुराना के एसडीएम से कुछ आंकड़े एकत्रित किए हैं। जल्द ही वह एक रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को देंगे।

chat bot
आपका साथी