बेसहारा गोधन का होगा समाधान : कमिश्नर

जेएनएन, मोगा : विश्व हिन्दू शक्ति गोशाला चढिक रोड के सदस्यों ने वीरवार को नगर निगम की नवनियुक्त कमिश

By Edited By: Publish:Thu, 11 Feb 2016 04:58 PM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2016 04:58 PM (IST)
बेसहारा गोधन का होगा समाधान : कमिश्नर

जेएनएन, मोगा : विश्व हिन्दू शक्ति गोशाला चढिक रोड के सदस्यों ने वीरवार को नगर निगम की नवनियुक्त कमिश्नर सोनाली गिरी से मुलाकात की। कमिश्नर सोनाली गिरी ने सदस्यों को आश्वासन दिया कि निगम गो धन संभाल को लेकर ठोस हल निकालेगा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल शर्मा, आल इंडिया हिन्दू स्टूडेंट फेडरेशन के जिलाध्यक्ष रमन साही, शिव टंडन, भरत गुप्ता, रविंद्र खोसा के अलावा अन्य सदस्यों ने गोशाला में किए जाने वाले कार्यो के प्रति अवगत करवाया। राहुल शर्मा ने कमिश्नर को बताया कि अगर प्रशासनिक अधिकारी सहयोग दें तो शहर में कोई भी गोधन नहीं रहने दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी