कोरोना की कढ़ी स्पीड, 127 की रिपोर्ट आई पाजिटिव

जिले में जनवरी महीने में कोरोना संक्रमितों का बढ़ा ग्राफ चिंता बढ़ा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jan 2022 10:18 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 10:18 PM (IST)
कोरोना की कढ़ी स्पीड, 127 की रिपोर्ट आई पाजिटिव
कोरोना की कढ़ी स्पीड, 127 की रिपोर्ट आई पाजिटिव

संवाद सहयोगी, मोगा : जिले में जनवरी महीने में कोरोना संक्रमितों का बढ़ा ग्राफ कम होता नजर नही आ रहा है। भले ही संक्रमित पहले की भांति जल्दी स्वस्थ हो रहे है। फिर भी स्वस्थ विभाग के जागरूक किए जाने पर भी लोगों की अनदेखी लोगों पर ही भारी पड़ रही है ।

शुक्रवार को 84 पुरुषों व 43 महिलाओं समेत 127 नए संक्रमित पाए गए। वहीं 45 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के साथ अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़ते हुए 611 पर आ गई है। बता दें कि जिले में संक्रमण को बढ़ता देखत स्वास्थ विभाग फ्रंट लाइन पर काम करने वाले लोगों समेत साठ वर्ष की आयु के लोगों को बूस्टर डोज लगा रहा है। वही 15 से 17 वर्ष के किशोरों को भी संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीन लगाने के बारे में प्रेरित किया जा रहा है। जिसके कारण जिले में बूस्टर डोज लगाने वाले लोगों समेत किशोर भी वैक्सीन लगाने के लिए आगे आने लगे है।

एक्टिव केसों का बढ़ रहा है आंकडा

सिविल सर्जन डा. हितिदर कौर ने बताया कि जिले में लोगों की अनदेखी के कारण कोरोना के नए मरीजों का जहां ग्राफ बढ़ता जा रहा है।वही एक्टिव केसों का आंकडा भी पिछले महीनें की अपेक्षा बढ़ गया है। अब तक के 22 दिनों में तीन मोगा जिले तथा एक अन्य जिले के संक्रमित समेत चार लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को 127 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आने के साथ 45 लोग संक्रमण को मात देकर स्वास्थ हुए है। विभाग की टीमों ने पूरे जिले में अब तक 299,246 लोगों के सैंपल लिए थे, जिनमें से 178,681 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव होने के साथ 2541 लोगों की रिपोर्ट फरीदकोट लेब से आने वाली है। कोरोना काल की तीसरी लहर के दौरान अब तक 237 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में अब 611 एक्टिव केस है। मथुरा दास अस्पताल में 50 बैड का लेवल टू आइसोलेशन वार्ड बनाया हुआ है। लेवल टू में दो संक्रमितों को रखा गया है। लोगों की सुविधा के लिए सायं भी किया वैक्सीनेशन कैंप शुरू

एसएमओ डा. सुखप्रीत सिंह बराड़ ने बताया कि जिस प्रकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभागीय आदेशों के अनुसार जिले में रोजाना सुबह अलग अलग स्थानों पर दो बजे तक वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाते हैं, उसी तहत रोजाना चार से सायं सात बजे तक लोगों की सुविधा के लिए अलग अलग स्थानों पर वैक्सीनेशन कैंप में शुरू कर दिए है। जहां लोग शाम के समय भी वैक्सीन लगवा सकते है।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि संक्रमण के ग्राफ को गिराने के लिए जहां सरकारी नियमों का पालन करना जरूरी है, वही वैक्सीनेशन करवाना भी अनिवार्य है।

शनिवार को 8715 ने लगवाई वैक्सीन

जिला टीकाकरण अफसर डाक्टर अशोक सिगला ने बताया कि शनिवार को लगाए गए कैपों के दौरान पत्तो हीरा सिंह में 1104, ढुडीके में 1682, कोट इसे खां में 2525, ठठी भाई में 2125 , डरोली भाई में 786, मोगा शहर में 913 समेत 8715 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। जबकि 15 से 17 वर्ष के 655 किशोरों तथा 117 ने बूस्टर डोज लगवाई है।

chat bot
आपका साथी