पंचायत के खाते में घपलेबाजी भूख हड़ताल पर बैठे सरपंच

जागरण संवाददाता, मोगा बहोना की पंचायत के बैंक खातों में घपलेबाजी की ईमानदार अधिकारी से जांच करव

By Edited By: Publish:Tue, 04 Aug 2015 07:22 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2015 07:22 PM (IST)
पंचायत के खाते में घपलेबाजी
भूख हड़ताल पर बैठे सरपंच

जागरण संवाददाता, मोगा

बहोना की पंचायत के बैंक खातों में घपलेबाजी की ईमानदार अधिकारी से जांच करवाने की मांग को लेकर मंगलवार को गांव के सरपंच हरभजन ¨सह बाद दोपहर साथियों समेत बीडीपीओ कार्यालय ब्लाक-1 के आगे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए। सरपंच हरभजन ¨सह का कहना है कि वह अनुसूचित जाति से संबंधित हैं। उनका आरोप है कि जिला प्रशासन उनसे सौतेली मां वाला व्यवहार कर रहा है। गांव के पेंशनरों की पेंशन में जनवरी 2015 में बड़ा घपला हुआ है। उन्होंने जांच के लिए डिप्टी कमिश्नर को मांगपत्र दिया था, परंतु अभी तक कोई कार्रवाही नहीं हुई। यही नहीं आज उसे पता लगा है कि एक्सिस बैंक में पंचायत के खाते से भी गलत तरीके से रुपये निकलवाए गए हैं, जिसकी उच्च अधिकारियों से जांच करवाई जाए, ताकि घपलों की सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने एलान किया कि जब तक प्रशासन इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कानूनी कार्रवाई करेगा भूख हड़ताल जारी रहेगा। सरपंच के साथ समाजसेवी रामपाल धवन, अजय कुमार 'आप' नेता, डॉ. संजीव कोछड़, दविंदर ¨सह, राज कुमार बहोना व अवतार कुमार बंटी भी उपस्थित थे।

---------

बीडीपीओ ने आरोपों को नकारा

बीडीपीओ अमरजीत कौर ने कहा कि सरपंच के पक्ष में बहुमत न होने के चलते पंचायत का काम सुचारू चलाने के लिए प्रशासक नियुक्त किया हुआ है। ऐसे में गांव के हित में पैसे जारी करवाने के लिए सरपंच से मंजूरी जरूरी नहीं है। सरपंच द्वारा पेंशन राशि में लगाए घपले आरोप की जांच विजीलेंस से करवाकर रिपोर्ट डीएसओ को भेजी जा चुकी है। अगर कहीं कोई गलत फहमी है तो बैठककर उसका समाधान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी