जान दे देंगे पर घर नहीं तोड़ने देंगे

प्रवीण शर्मा, मोगा बरनाला रोड स्थित गांव डाला की बगल से गुजरते नेशनल हाईवे को 146 फुट चौड़ा किय

By Edited By: Publish:Sun, 02 Aug 2015 06:29 PM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2015 06:29 PM (IST)
जान दे देंगे पर घर नहीं तोड़ने देंगे

प्रवीण शर्मा, मोगा

बरनाला रोड स्थित गांव डाला की बगल से गुजरते नेशनल हाईवे को 146 फुट चौड़ा किया जाना है। इससे 65 फुट चौड़े इस हाईवे की दोनों किनारे बने सैकड़ों रेन बसेरों का नामो निशान मिटने का खतरा मंडराते देख गांववासियों में रोष है। रविवार को करीब 300 लोगों ने गुरुद्वारा बाबा जीवन ¨सह में एकत्रित होने के बाद मुख्य मार्ग पर कुछ समय के लिए जाम लगाकर चेतावनी दी कि वह जान दे देंगे, लेकिन अपने घरों तोड़ने नहीं देंगे। खास बात है कि हाईवे के दायरे में गांव को दो गुरुद्वारा, एक शिव मंदिर व स्कूल परिसर भी आ रहा है। गुरुद्वारा साहिब में बैठक के बाद बिक्कर ¨सह, गुरदीप ¨सह, दर्शन ¨सह रणजीत ¨सह, गुरदेव ¨सह व परमजीत ¨सह ने बताया कि मोगा-बरनाला नेशनल हाईवे के निर्माण के नाम पर उनका उजाड़ा किया जा रहा है। उनके गांव से गुजरती सड़क 65 फुट चौड़ी है, लेकिन अब उसे 145 फुट चौड़ी करने की बात कह कर उनके घरों को गिराने की बात कही जा रही है, लेकिन वह दशकों से बने अपने घरों को किसी भी हाल में गिराने नहीं देंगे। उन्होंने बताया कि हाईवे के दायरे में लगभग 150 घर व दुकानों के अलावा गुरुद्वारा बाबा जीवन ¨सह, गुरुद्वारा बाबा रूढ़ी साहिब समेत शिव मंदिर भी आ रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनको घरों व धार्मिक स्थलों को तोड़ने की कोशिश की तो वह कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके साथ पक्षपात किया जा रहा है। अगर गांव बुग्घीपुरा व बुट्टर में बाइपास निकालकर वहां के घरों को बचाया जा सकता है तो उनके गांव के पास बाइपास क्यों नहीं बनाया जा सकता। इस मामले में पटवारी दर्शन चंद ने सड़क को 146 फुट चौड़ी करने की पुष्टि की।

chat bot
आपका साथी