ट्रेन में चढ़ते समय होमगार्ड नीचे गिरा, टांग कटी

जागरण न्यूज नेटवर्क, मोगा होमगार्ड का जवान रविवार सुबह रेलवे स्टेशन पर पहुंचने में देरी होने से म

By Edited By: Publish:Sun, 24 May 2015 09:47 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2015 09:47 PM (IST)
ट्रेन में चढ़ते समय होमगार्ड नीचे गिरा, टांग कटी

जागरण न्यूज नेटवर्क, मोगा

होमगार्ड का जवान रविवार सुबह रेलवे स्टेशन पर पहुंचने में देरी होने से मेन बाजार वाले फाटक से चलती रेलगाड़ी पर चढ़ने के प्रयास में नीचे गिरने से उसकी टांग कट गई। घायल को अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 एबुलेंस को फोन किया गया। काफी समय तक एबुलेंस नहीं पहुंचने पर घायल होमगार्ड के जवान को रिक्शा से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से फरीदकोट के मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार गांव चड़िक निवासी रूप सिंह पंजाब होमगार्ड का जवान जगराओं स्थित एफसीआई में तैनात है। रोजाना की तरह वह रविवार सुबह रेलवे स्टेशन से रेलगाड़ी पकड़नी थी। किसी कारणवश वह लेट हो गया। जब वह शाम लाल चौक में पहुंचा तो डीएमयू रेलगाड़ी मोगा से लुधियाना के लिए चल पड़ी थी। वह भागकर मेन बाजार वाले रेलवे फाटक पर पहुंचा और चलती रेलगाड़ी पर चढ़ने का प्रयास किया। अचानक रेलगाड़ी में चढ़ते समय हाथ फिसलने से वह नीचे रेलवे लाइन पर गिरा, जिससे उसकी एक टांग के ऊपर से रेलगाड़ी निकल गई। सरकारी अस्पताल की एबुलेंस, 108 एबुलेंस व 100 नंबर पुलिस को फोन किया गया, लेकिन कोई समय पर नहीं पहुंचा। इसके उपरांत रेलवे ट्रेक पर होमगार्ड का जवान तड़पता रहा। इतने में दो राहगीरों गुरप्रीत सिंह, शरणजीत सिंह, रेलवे पुलिस के हेड कांस्टेबल सोहन सिंह तीनों ने मिलकर रिक्शा की तथा घायल को लेकर सरकारी अस्पताल में पहुंचे। घायल की हालत गंभीर होने के चलते अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे फरीदकोट के मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया था।

chat bot
आपका साथी