हुसैनीवाला जा रही पुलिसकर्मियों से भरी मिनी बस टैंकर से टकराई

संवाद सहयोगी, मोगा हुसैनीवाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को आगमन के चलते पटियाला से ड

By Edited By: Publish:Tue, 24 Mar 2015 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 24 Mar 2015 01:00 AM (IST)
हुसैनीवाला जा रही पुलिसकर्मियों से भरी मिनी बस टैंकर से टकराई

संवाद सहयोगी, मोगा

हुसैनीवाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को आगमन के चलते पटियाला से ड्यूटी देने जा रहे पंजाब पुलिस के मुलाजिमों से भरी मिनी बस गांव मैहना के निकट दूध वाले टैंकर से उस समय टकरा गई, जब सड़क में खड्ढे के चलते टैंकर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। इस हादसे मे लगभग 6-7 पुलिसकर्मी घायल हो गए। एक घायल कर्मी को छोड़ अन्य कर्मी प्राथमिक उपचार के बाद ड्यूटी के लिए हुसैनीवाला रवाना हो गए।

थाना मैहना के सब इंस्पेक्टर बलजिंदर सिंह ने बताया कि पटियाला पुलिस लाइन से सोमवार सुबह लगभग साढ़े पांच बजे सब इंस्पेक्टर रंजीत सिंह की अगुआई में लगभग 25-30 पुलिसकर्मी हुसैनीवाला के लिए मिनी बस से आ रहे थे। इनमें महिला पुलिसकर्मी भी थीें। जैसे ही पुलिसकर्मियों से भरी मिनी बस जिला मोगा में नेशनल हाइवे स्थित गांव मैहना के एसबीआरएस गुरूकुल स्कूल के निकट पहुंची, तो मिनी बस के आगे चल रहे दूध वाले टैंकर के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। जिससे मिनी बस टैंकर से टकरा गई। इस हादसे में मिनी बस में सवार 6-7 पुलिसकर्मी घायल गए। जिनमें से घायल राज किशन सिंह को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। उसके पांव की हड्डी फ्रैक्चर हो गई है, जबकि घायल नछतर सिंह को मोगा के फिरोजपुर रोड स्थित राजीव अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसके अतिरिक्त गांव मैहना के निजी अस्पताल से घायलों का प्राथमिक उपचार करवाने के बाद सभी पुलिसकर्मी हुसैनीवाला में ड्यूटी देने के लिए रवाना हो गए। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही एसपी (डी) हरजीत सिंह पन्नू मौके पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया।

chat bot
आपका साथी