फीस वापस न करने पर प्रिंसिपल का करेंगे घेराव: पीएसयू

संस, मोगा पंजाब स्टूडेट्स यूनियन की ओर से दलित विद्यार्थियों से ली गई फीस वापस करने, कम श्रेणियों

By Edited By: Publish:Sun, 26 Oct 2014 07:29 PM (IST) Updated:Sun, 26 Oct 2014 07:29 PM (IST)
फीस वापस न करने पर प्रिंसिपल का करेंगे घेराव: पीएसयू

संस, मोगा

पंजाब स्टूडेट्स यूनियन की ओर से दलित विद्यार्थियों से ली गई फीस वापस करने, कम श्रेणियों के वजीफे जारी करने, लड़कियों के लिए मुफ्त शिक्षा, सेमेस्टर सिस्टम लागू करने के लिए चल रहे संघर्ष के दौरान पत्तों हीरा सिंह यूनिवर्सिटी कॉलेज के प्रिंसिपल का 29 अक्टूबर को घेराव किया जाएगा। पीएसयू के प्रदेश नेता कर्मजीत कोटकपूरा ने बताया कि प्रिंसिपल जानबूझ कर विद्यार्थियों को धमका रहा है और उनसे भारी भरकम में फीस भरवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रशासन मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा। अगर 29 अक्टूबर तक कॉलेज के विद्यार्थी व पीएसयू नेता बलवंत सिंह को बिना शर्त बहाल न किया तो स्थिति बिगड़ सकती है। इसका जिम्मेवार जिला प्रशासन होगा। इससे अगला संघर्ष प्रशसन के खिलाफ होगा। इस मौके पर पीएसयू के जिला प्रधान सुखजीत बुक्कनवाला, हरदीप कौर कोटला ने सभी विद्यार्थी नेताओं को 29 अक्टूबर को पत्तो हीरा सिंह में पहुंचने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी