शामलाट जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

By Edited By: Publish:Fri, 25 Jul 2014 09:13 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jul 2014 09:13 PM (IST)
शामलाट जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

संवाद सहयोगी, मोगा

जिला प्रशासन ने गांव में शामलाट जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार किया है। जिन लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया है उनके खिलाफ प्रशासन ने कानूनी कार्रवाई के लिए कहा है। इसके लिए बीडीपीओ सर्बजीत सिंह की ड्यूटी लगाई गई है। शुक्रवार शाम को बीडीपीओ की ओर से कब्जा करने वाले 42 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है।

उधर, गांव सदासिंह वाला में बारिश के पानी से ढाई सौ एकड़ फसल बर्बाद होने के मामले में जिला प्रशासन ने गिरदावरी करवाने के आदेश दिए हैं। इस काम के लिए कानूगो व पटवारी की ड्यूटी लगाई गई है।

इस मामले में पहली रिपोर्ट दस एकड़ फसल बर्बाद होने संबंधी तहसीलदार को सौंप दी है। जबकि कई एकड़ फसल में पानी खड़ा होने के चलते नुकसान की गिरदावरी नहीं की जा सकी। इस संबंध में कानूगो बलजीत सिंह का कहना है कि पानी से बर्बाद हो रही फसल के संबंध में पटवारी जसवंत सिंह की ओर से गिरदावरी की जा रही है। खेतों से पानी का लेवल कम होने पर नुकसान की जांच की जाएगी।

chat bot
आपका साथी