मानसा में हुई बारिश से बदला मौसम

बीते दिन हुई बारिश से एक बार फिर से मौसम बदल गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2020 04:49 PM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2020 10:16 PM (IST)
मानसा में हुई बारिश से बदला मौसम
मानसा में हुई बारिश से बदला मौसम

जासं,मानसा : बीते दिन हुई बारिश से एक बार फिर से मौसम बदल गया है। ऐसे में तापमान में गिरावट आई है।इसके साथ ही खांसी और जुकाम के केस बढ़ने लगे है। खांसी व जुकाम के कारण लोगों में पैनिक बढ़ रहा है और लोग असहज महसूस कर रहे हैं।

डॉक्टर डॉ. चिमन लाल ने कहा कि भले ही हम कोरोना वायरस को लेकर अपने-अपने घरों में हैं, मगर फिर भी हमें इस मौसम की खांसी व जुकाम आदि से बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए है। ऐसे में हमें एक-दूसरे से दूरी बना कर रखनी चाहिए है। मास्क या फिर रुमाल से अपना मुंह ढककर रखना चाहिए है।

जिला टीबी अफसर मानसा डॉ. निशी सूद ने कहा कि बारिश के कारण होने वाले सर्दी जुकाम को लेकर क्यों पैनिक होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने ने कहा कि लोगों को घरों में बने खाद्य पदार्थो का सेवन करना चाहिए।

वही सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि बेमौसमी बारिश में भीगने से बचना चाहिए। ऐसे में उनको सर्दी जुकाम हो सकता है। इस बारिश से हुए खासी जुकाम से उन्हें डरना नहीं चाहिए।

chat bot
आपका साथी