विभाग ने चलाई जागरूकता वैन

वाटर सप्लाई एंड सैनिटेशन विभाग मानसा द्वारा विशेष मुहिम चलाई गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 04:37 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 04:37 PM (IST)
विभाग ने चलाई जागरूकता वैन
विभाग ने चलाई जागरूकता वैन

जासं, मानसा : पंजाब सरकार के आदेश पर ग्रामीण क्षेत्र में बिना मंजूरी के चल रहे पानी के कनेक्शन रेगुलर करने के लिए वाटर सप्लाई एंड सैनिटेशन विभाग मानसा द्वारा विशेष मुहिम चलाई गई है। जोकि 15 जुलाई तक जारी रहेगी । इस संबंध में लोगो को जागरूक करने जल सप्लाई व सेनीटेशन मंडल नंबर 1 व 2 द्वारा कार्यकारी इंजीनियर जसजीत सिंह गिल व रविदर बांसल ने जागरूकता वैन को हरी झंडी देकर रवाना किया। इस मौके उन्होंने कहा कि इस स्कीम तहत कोई भी व्यक्ति बिना कोई फीस को भरे अपने पानी के कनेक्शन रेगुलर करवा सकता है अगर निर्धारित समय के बाद कनेक्शन चलता पाया गया तो भारी जुर्माना किया जाएगा। इस अवसर पर भारत भूषण, राजीव कुमार,अमृतपाल सिंह, चरनजीत सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी