दिल्ली किसान संघर्ष से लौटे मानसा के गांव सतीके के किसान की मौत

दिल्ली किसान संघर्ष में हिस्सा लेने के बाद गांव सतीके पहुंचे किसान जगरूप सिंह 65 की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Apr 2021 12:40 AM (IST) Updated:Sun, 25 Apr 2021 12:40 AM (IST)
दिल्ली किसान संघर्ष से लौटे मानसा के गांव सतीके के किसान की मौत
दिल्ली किसान संघर्ष से लौटे मानसा के गांव सतीके के किसान की मौत

संसू, बोहा : दिल्ली किसान संघर्ष में हिस्सा लेने के बाद गांव सतीके पहुंचे किसान जगरूप सिंह 65 की मौत हो गई। पंजाब किसान यूनियन के जिला प्रधान रामफल सिंह चक्क अलीशेर ने बताया कि मृतक किसान जगरूप सिंह उनकी जत्थेबंदी का सरगर्म वर्कर था और लंबे समय से दिल्ली संघर्ष में अपना सहयोग दे रहा था। लेकिन बीते दिनों उसकी तबियत खराब हो गई। जिसके चलते उसको गांव भेज दिया गया। यहां उसका प्राइवेट अस्पताल में उपचार चल रहा था कि अचानक उसने दम तोड़ दिया। उन्होंने मृतक के परिवार के लिए सरकारी नौकरी व मुआवजे की मांग करते कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा उनकी मांगो की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि जब तक उक्त कृषि कानून रद नहीं किए जाते तब तक संघर्ष जारी रखा जाएगा।

शादी समारोह में भीड़ इकट्ठी करने पर पैलेस के एमडी समेत छह लोगों पर रामपुरा फूल में शनिवार बाद दोपहर बठिडा-बरनाला नेशनल हाइवे स्थित गांव लहरा धूरकोट से आगे एक मैरिज पैलेस में चल शादी समारोह चल रहा था। इसमें सरकारी हिदायतों के उलट ज्यादा भीड़ जमा होने की सूचना मिलने पर थाना सिटी रामपुरा की पुलिस दबिश देकर आधा दर्जन लोगों पर मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी अमनदीप सिंह विर्क ने बताया कि शनिवार दोपहर बठिडा-बरनाला नेशनल हाइवे पर स्थित एक मैरिज पैलेस में बगैर अनुमति के शादी समारोह चल रहा था। कोरोना संकट के चलते सरकार द्वारा किसी भी समारोह में 20 से ज्यादा लोग जमा करने की हिदायतों के बावजूद समारोह में काफी संख्या में लोग शामिल थे। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी मिलते ही उनके द्वारा मौके पर दबिश दी गई। थाना प्रभारी विर्क ने कहा कि मैरिज पैलेस के दोनों एमडी, दो मैनेजर, लड़की तथा लड़के के पिता पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी