बोहा के अध्यापक लखवीर सिंह राष्ट्र स्तरीय समागम में सम्मानित

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा देने वाले अध्यापकों द्वारा दिए गए विशेष योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jan 2020 12:14 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jan 2020 06:09 AM (IST)
बोहा के अध्यापक लखवीर सिंह राष्ट्र स्तरीय समागम में सम्मानित
बोहा के अध्यापक लखवीर सिंह राष्ट्र स्तरीय समागम में सम्मानित

जासं, मानसा : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा देने वाले अध्यापकों द्वारा दिए गए विशेष योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। इस संबंधी राष्ट्र स्तरीय समागम मुजफ्फरनगर में मंथन संस्था द्वारा करवाया गया।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री संजय वालियन मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए, जबकि रुड़की यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर नरिदर शर्मा, डॉ. रणबीर सिंह, संस्थापक संजय वत्स विशेष तौर पर उपस्थित हुए। समारोह में सरकारी प्राइमरी स्कूल कुलरिया में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे बोहा के अध्यापक लखवीर सिंह बोहा को सम्मानित किया गया । अध्यापक लखवीर सिंह ने अपने जीवन की जमा पूंजी दस लाख रुपये के करीब स्कूल पर खर्च कर स्कूल की दशा में सुधार किया है। लखवीर सिंह ने स्कूल स्टाफ व समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से स्कूल को अव्वल दर्जे का स्कूल बनाने में योगदान डाला गया है। उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार के अलावा नकद राशि भेंट की गई।

chat bot
आपका साथी