सौर उर्जा प्लांट के सामने लगाया धरना

गांव गामीवाला व हाकमवाला सड़क पर स्थित विकटर ग्रीन सौर उर्जा प्लांट की प्लेट धोने का ठेका पुराने ठेकेदार से खत्म होने से पहले नए ठेकेदार को दे दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jan 2020 12:47 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jan 2020 12:47 AM (IST)
सौर उर्जा प्लांट के सामने लगाया धरना
सौर उर्जा प्लांट के सामने लगाया धरना

संसू, मानसा : गांव गामीवाला व हाकमवाला सड़क पर स्थित विकटर ग्रीन सौर उर्जा प्लांट की प्लेट धोने का ठेका पुराने ठेकेदार से खत्म होने से पहले नए ठेकेदार को दे दिया गया। इसके विरोध में पंजाब किसान यूनियन व मजदूर मुक्ति मोर्चा ने उर्जा प्लांट के समक्ष धरना लगा कर रोष प्रगट किया।

किसान नेता रामफल सिंह, गुरतेज सिंह, दर्शन सिंह, बाबू सिंह, सुरेश कुलरियां, जगवीर सिंह, जीत सिंह बोहा, जगतार सिंह ने कहा कि कंपनी द्वारा जगवीर सिंह को प्लेट धोने का ठेका दिया गया था। इसकी मियाद 31 मार्च 2020 तक है, लेकिन नई कंपनी ने यह ठेका रद कर नए ठेकेदार को ठेका दे दिया है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ठेकेदार जगवीर सिंह ने कंपनी को अपनी जमीन 30 साल के लिए लीज पर दी हुई है। उस समय करार किया गया था कि लेबर का काम ठेकेदारी के अधीन ही होगा, लेकिन कंपनी द्वारा अब करार को तोड़ा जा रहा है।

इस संबंध में कंपनी अधिकारियों से बातचीत करनी चाही तो उनसे संपर्क नही हो पाया पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे थाना बोहा के इंचार्ज गुरमेल सिंह ने कहा कि दोनो पक्षों को बुला कर समझैता करवा दिया जाएगा। इस के बाद धरना समाप्त कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी