सोलर प्लांट कर्मयिों ने लगाया धरना, वेतन जारी होने पर किया समाप्त

संस, सरदूलगढ़ : गांव मीरपुर कलां में लगे प्राइवेट ऐरनमेंन सोलर कंपनी में काम करते सिक्योरिटी गार्ड क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Mar 2018 03:05 AM (IST) Updated:Thu, 29 Mar 2018 03:05 AM (IST)
सोलर प्लांट कर्मयिों ने लगाया धरना, वेतन जारी होने पर किया समाप्त
सोलर प्लांट कर्मयिों ने लगाया धरना, वेतन जारी होने पर किया समाप्त

संस, सरदूलगढ़ : गांव मीरपुर कलां में लगे प्राइवेट ऐरनमेंन सोलर कंपनी में काम करते सिक्योरिटी गार्ड को कंपनी द्वारा वेतन न दिए जाने के चलते समूह सिक्योरटी गा‌र्ड्स ने जनक राम की अगुआई में प्लांट के समक्ष धरना लगाकर रोष प्रगट किया। इस दौरान जनक राम ने कहा कि कंपनी ने सिक्योरटी गार्ड को वेतन नहीं दिया उपर से नए सिक्योरटी गार्ड को काम पर रखा जा रहा है । उन्होंने कहा कि जब तक कंपनी उनका वेतन नहीं देती तब तक संघर्ष किया जाएगा ओर नए सिक्योरटी गार्ड को प्लांट में नहीं जाने दिया जाएगा। इस मौके पर गुरप्रीत ¨सह, लक्खप्रीत ¨सह माखेवाला, अमनदीप ¨सह नागपुर, गुरप्रीत ¨सह, ¨चरजी लाल, द¨वदर ¨सह नागपुर, चरनपाल ¨सह, जस¨वदर ¨सह नागपुर, कमलजीत ¨सह, र¨जदर ¨सह नागपुर, सुखदेव ¨सह, राजबीर ¨सह, करनजीत ¨सह, हरदीप ¨सह, रोही व कर्मजीत ¨सह मौजूद थे। इस संबध में कंपनी इंचार्ज मनोज कुमार ने धरना दे रहे सिक्योरटी गार्ड के संबध में कोई बात करने से मना कर दिया। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मीडिया के जाने के बाद कंपनी ने कुछ लोगौं के खाते में वेतन डाल दिया गया।

chat bot
आपका साथी