लड़कियों को स्वरोजगार से जोड़ेगा सिलाई सेंटर

संस, मानसा : लड़कियों को स्वरोजगार के लिए नेहरु युवा केंद्र मानसा की तरफ से गांवों में सि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Aug 2018 11:20 PM (IST) Updated:Fri, 03 Aug 2018 11:20 PM (IST)
लड़कियों को स्वरोजगार से जोड़ेगा सिलाई सेंटर
लड़कियों को स्वरोजगार से जोड़ेगा सिलाई सेंटर

संस, मानसा : लड़कियों को स्वरोजगार के लिए नेहरु युवा केंद्र मानसा की तरफ से गांवों में सिलाई सेंटर खोले जा रहे है। जिसके तहत शुक्रवार को मानसा के गांव गेहले में शहीद भक्त ¨सह क्लब गेहले के सहयोग से सिलाई प्रशिक्षण सेंटर खोला गया। इसका उद्घाटन नेहरू युवा केंद्र मानसा के जिला यूथ को-आर्डीनेटर परमजीत सोहल और सहायक डायरेक्टर युवक सेवाएं विभाग मानसा रघवीर मान ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस सेंटर से जहां लड़कियों को हुनरमंद होने का प्रशिक्षण मिलेगा वहीं आर्थिक विकास भी होगा। नेहरू युवा केंद्र पंजाब और चण्डीगढ़ के प्रबंधक अफसर संदीप घंड ने बताया कि इस सेंटर में 25 लड़कियों को सिलाई-क टाई के साथ पें¨टग, टेडी बीयर और आचार-मुरब्बे और चटनी बनाने की शिक्षा भी दी जाएगी। सेंटर में सरबजीत कौर बतौर सिलाई टीचर ट्रेनिंग दे रही है। क्लब के प्रधान मनदीप शर्मा ने आए मेहमानों का आभार जताया। मौके पर गांव के सरपंच मेघा ¨सह, पंच बलविन्दर ¨सह रमेश्वर दास, गुरजंट ¨सह, पूर्व सरपंच बोघा ¨सह क्लब, खजांची भूपिन्दरपाल शर्मा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी